ललित मोदी के खुलासों से आया सियासी भूचाल थमता नजर नहीं आ रहा है. विपक्ष के नेताओं ने एक सुर में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है. जानें, इस मुद्दे पर किसने क्या कहा...
CPM ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
ललित मोदी विवाद में नरेंद्र मोदी सरकार की ईमानदारी पर सवाल खड़ा करते हुए CPM ने मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग की. पार्टी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में विशेष जांच दल द्वारा जांच कराई जा सकती है. CPM महासचिव सीताराम येचुरी ने पूछा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं?
संसद के मॉनसून सत्र पर 'काले बादल'
CPM महासचिव सीताराम येचुरी ने आगाह किया कि संसद का मॉनसून सत्र बाधित हो सकता है, क्योंकि सरकार इस मुद्दे पर कार्रवाई नहीं करने की जिद पर अड़ी हुई है. उन्होंने कहा, 'अगर सरकार संसद के सत्र से पहले कार्रवाई करती है, तो मुझे नहीं लगता कि इस मुद्दे पर सत्र बाधित होगा.'
सीपी जोशी ने बोला जुबानी हमला
राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी ने सुषमा और राजे पर ललित मोदी की मदद करने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'अगर ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज दिलवाने और ललित मोदी की पत्नी के साथ राजे के पुर्तगाल जाने के मामलों में उनके इरादे मानवीय आधार पर थे, तो उनको इस बारे में भारतीय उच्चायोग को सूचित करना चाहिए था.'
गुलाम नबी आजाद ने की कार्रवाई की मांग
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर निशाना साधा और उनसे कदम उठाने को कहा.
इस्तीफा नहीं, तो बर्खास्तगी हो: CPI
CPI के नेता डी राजा ने इस मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि अगर ये दोनों खुद से अपना पद नहीं छोड़ते हैं, तो इनको बर्खास्त किया जाना चाहिए.
राजस्थान युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
राजस्थान युवा कांग्रेस ने
गुरुवार को सुषमा और वसुंधरा के इस्तीफे की मांग करते हुए राज्यव्यापी
प्रदर्शन किया. उन्होंने सुषमा और राजस्थान की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.