scorecardresearch
 

गांधी परिवार के बचाव में बोले दिग्व‍िजय- सड़क पर कोई मिल जाए, तो यह अपराध नहीं

पूर्व आईपीएल चीफ ललित मोदी ने एक और खुलासा करके सियासी गलियारे में सनसनी मचा दी है. ललित मोदी ने दावा किया है कि उन्होंने लंदन में गांधी परिवार से सदस्यों से भी मुलाकात की थी.

Advertisement
X
ललित मोदी हर रोज कर रहे खुलासा
ललित मोदी हर रोज कर रहे खुलासा

पूर्व आईपीएल चीफ ललित मोदी ने एक और खुलासा करके सियासी गलियारे में सनसनी मचा दी है. ललित मोदी ने दावा किया है कि उन्होंने लंदन में गांधी परिवार से सदस्यों से भी मुलाकात की थी. दूसरी ओर कांग्रेस के नेता गांधी परिवार के बचाव में उतर आए हैं.

Advertisement

गांधी परिवार के बचाव में उतरे दिग्व‍िजय
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्व‍िजय सिंह ने गांधी परिवार पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर सड़क पर अचानक कोई मिल जाए, तो इससे अपराध नहीं हो जाता. उन्होंने सवाल किए, 'अगर दुबई में दाऊद मिल जाए, तो यह अपराध है? क्या प्रियंका गांधी ने किसी तरह की सिफारिश की है?'

दिग्विजय सिंह ने हमले तेज करते हुए कहा, 'BJP की मंत्री, सीएम ने एक अपराधी की सिफारिश की है.'

ललित मोदी ने ट्व‍िटर पर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि लंदन में गांधी परिवार से मिलकर उन्हें खुशी हुई. उन्होंने प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा से अलग-अलग मिलने का दावा किया. ये मुलाकात साल 2013 और 2014 में होने की बात कही गई है.

कांग्रेस ने दी सफाई
कांग्रेस ने इस पर अपनी सफाई पेश की है. कांग्रेस ने कहा है कि लंदन में गांधी परिवार से ललित मोदी की मुलाकात पहले से तय नहीं थी. पार्टी ने कहा कि रेस्टोरेंट में अचानक हुई मुलाकात कोई बड़ा मसला नहीं है.

मीडिया में मामला गरमाने पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'यह मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश है. ललित मोदी को कभी भी न्योता नहीं दिया गया.' उन्होंने सवाल किया, 'बड़े मोदी और छोटे मोदी में आखिर क्या संबंध है?' उन्होंने आरोप लगाया कि 'बड़े मोदी' 'छोटे मोदी' की मदद कर रहे थे.

Advertisement

बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ताजा घटनाक्रम पर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने ललित मोदी की मदद की. उन्होंने पूछा, 'UPA सरकार ने ललित मोदी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की?'

हर रोज हो रहे खुलासे

ललित मोदी की मदद मामले में राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को लेकर पहले ही सियासत गर्म है. वे करीब हर रोज नए-नए खुलासे करते जा रहे हैं. इससे पहले ललित मोदी ने अब राष्ट्रपति भवन के सेक्रेटरी का नाम भी लिया था. यही नहीं, उनके एक के बाद एक ट्वीट और पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भी नाम है.

बीजेपी के बाद कांग्रेस भी लपेटे में
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस तक भी ललित मोदी विवाद की आंच पहुंच चुकी है. प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा का नाम सामने आने के बाद अब कांग्रेस के लिए अपना बचाव करना आसान नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement