पूर्व आईपीएल कमिश्नर और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ललित मोदी के मामले में नया खुलासा हुआ है. बताया जाता है कि राजनेताओं और दिग्गजों से मदद पाने को लेकर चर्चा में रहे ललित मोदी के मई 2010 में लंदन जाते ही उनकी सेक्रेटरी ने अप्रैल 2010 तक के उनके सारे ई मेल डिलीट कर दिए थे.
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, सेक्रेटरी दीपा पालेकर ने जिन ई मेल्स को डिलीट किए उनमें ललित मोदी की दिग्गज और प्रभावशाली राजनेताओं से हुई बातचीत , डील और बिजनेस ट्रांजैक्शंस के बारे में सुराग मिल सकता था. ई मेल्स के बारे में यह खुलासा ललित मोदी के लंदन जाने के फौरन बाद शुरू हुए इनकम टैक्स जांच में हुआ है. दीपा न सिर्फ ललित मोदी के बिजनेस मामले संभालती थीं बल्कि वह उनकी 9 कंपनियों में डायरेक्टर भी थीं.
लाखों में थी दीपा की तनख्वाह
जानकारी के मुताबिक, दीपा ललित मोदी के आठ ई मेल अकाउंट की देखरेख करती थी और इसके लिए उसे 45.60 लाख रुपये का सालाना वेतन मिलता था. दीपा के deepaapalekar@modi.com अकाउंट में केवल अप्रैल 2010 के बाद के ही ई मेल हैं, जबकि बाकी के सातों अकाउंट्स में कोई मेल ही नहीं है. जब आईटी अधिकारियों ने इस बारे में पूछताछ की तो दीपा ने कहा कि ई मेल इसलिए डिलीट कर दिए गए क्योंकि उनसे जुड़े सभी काम खत्म हो चुके थे.
दूसरे अकाउंट्स के बारे में पूछे जाने पर दीपा ने बताया कि कंप्यूटर में तकनीकी समस्या के कारण सभी मेल डिलीट हो गए. डिलीट हुए ई मेल को आईटी विभाग द्वारा रिकवर किए जाने के बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं मिल पाई है.
दीपा ने बताया कि उन्होंने सभी कंपनियों का कारोबार चलाने के लिए 8 ईमेल अकाउंट बनाए थे, लेकिन उनके पास मोदी के आईपीएल के चेयरमैन रहने और भारत में मौजूद होने तक की तारीख के ई मेल का कोई रिकॉर्ड नहीं है. आईटी विभाग ने मोदी एंटरटेनमेंट लिमिटेड और आनंद हेरिटेज होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मोदी की 10 कंपनियों की अकाउंट बुक खंगाली थी, लेकिन इनमें कुछ भी हाथ नहीं आया था.
दुष्यंत सिंह और मोदी का लेनदेन
ललित मोदी की AHHPL ने ही राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की फर्म नियंत हेरिटेज होटल्स के खाते में 11.63 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे. रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इस ट्रांसफर के बारे में उन 21 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन की जांच करते समय पता चला, जो मोदी की AHHPL को मॉरिशस की कंपनी विल्टन इन्वेस्टमेंट से मिले थे.