scorecardresearch
 

ललित मोदी ने ब्लू कार्नर नोटिस पर प्रवर्तन निदेशालय से मांगा स्पष्टीकरण

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय से अनुरोध किया है कि वह उन्हें जारी किये गये ब्लू कार्नर नोटिस को स्पष्ट करे.

Advertisement
X

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय से अनुरोध किया है कि वह उन्हें जारी किये गये ब्लू कार्नर नोटिस को स्पष्ट करे.

मोदी ने कहा कि उन्हें इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा, ‘पिछले दो दिन से मीडिया में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा या उसकी बिनाह पर ब्लू कार्नर नोटिस जारी किये जाने या इसके लिये अनुरोध किये जाने को लेकर कई आशंकायें और परस्पर विरोधी रिपोर्टे आई हैं.’

प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली और मुंबई स्थित अधिकारियों को लिखे पत्र में मोदी ने कहा, ‘आरंभिक मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि यह वास्तव में एक मामला है जबकि बाद की रिपोर्टों में पहले कही गयी बातों की विरोधी बातें कहीं गई.’ इस पत्र की एक प्रति वित्त मंत्रालय के पास भी भेजी गई है.

Advertisement

मोदी ने कहा, ‘न ही मुझसे, न ही प्रवर्तन निदेशालय के साथ बातचीत कर रहे वकीलों और न ही मेरे वकील महमूद अब्दी को इस संबंध में कोई सूचना दी गई है. इस भारी अनिश्चितता को देखते हुए मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया वास्तविक स्थिति से मुझे अवगत करायें ताकि मैं स्थिति समझ सकूं और कानूनी सलाह ले सकूं.’

मोदी ने कहा, ‘यदि वास्तव में ब्लू कार्नर नोटिस जारी किया गया है या ब्लू कार्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया गया है तो इस परिस्थिति में यह मेरी व्यक्तिगत स्वतंत्रता में अत्यधिक हस्तक्षेप होगा.’ मोदी ने कहा कि वह प्रशासन के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और भारत में निदेशालय के समक्ष नहीं उपस्थित हो पाने के कारणों के बारे में उन्हें बता दिया है इसके बावजूद उनके खिलाफ इस प्रकार के कदम न्यायोचित नहीं हैं.

मोदी नीलामी में वित्तीय अनियमितता, छद्म तरीके से संपत्ति रखने, आईपीएल के प्रसारण समझौते में रिश्वत लेने समेत 22 आरोपों का सामना कर रहे हैं.

मोदी ने कहा, ‘प्रवर्तन निदेशालय को दो बार बताया गया कि क्यों भारत में मैं एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित नहीं हो सकता. भारत में मेरी जान को गंभीर खतरा है . इस खतरे की पुष्टि मुंबई पुलिस के साथ की जा सकती है.’ मोदी ने कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों का जवाब लिखित या जुबानी देने के इच्छुक हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं वीडियो लिंक के जरिये या भारतीय दूतावास में उपस्थित होकर निदेशालय के सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिये तैयार हूं.

मोदी ने कहा कि वह पूछताछ के लिये लंदन आने वाले निदेशालय के सभी अधिकारियों का पूरा खर्चा उठाने के लिये तैयार हैं. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ने कहा, ‘ये अधिकारी भारतीय उच्चायोग परिसर में या अपनी सुविधा के किसी और स्थान पर मुझसे पूछताछ के लिये अपने सुविधा केंद्र स्थापित कर सकते हैं. यहां पर वह मुझसे जब तक चाहें पूछताछ कर सकते हैं.’ मोदी ने कहा, ‘‘इससे यह स्थापित होगा कि मैं प्रशासन के साथ पूरी तरह से सहयोग करने के लिये तैयार हूं. मेरी इच्छा यह है कि इस पूरी प्रक्रिया में मेरी सुरक्षा खतरे में न पड़े.’

Advertisement
Advertisement