मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर सीधा हमला बोला है. ललित मोदी ने रविवार को ट्विटर पर लिखा है कि जेटली की मर्जी के बिना बीसीसीआई और आईपीएल में एक पत्ता भी नहीं हिलता था.
गौरतलब है कि ललित मोदी का यह बयान ऐसे समय आया है जब पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने अपनी ही पार्टी के वित्त मंत्री पर जुबानी हमला बोला है. कीर्ति आजाद ने आजतक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में अरुण जेटली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब आईपीएल घोटाला हो रहा था, तो इसकी गवर्निंग काउंसिल में शामिल अरुण जेटली क्या कर रहे थे?
दिलचस्प यह है कि अरुण जेटली इस वक्त वाशिंगटन दौरे पर हैं और बीते दिनों उन्होंने एक बयान में कहा कि ललित मोदी और वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत के बीच 11 करोड़ रुपये का लेनदेन व्यवसायिक था.
एक के बाद एक ट्वीट में ललित मोदी ने लिखा है कि जेटली का दशकों तक बीसीसीआई पर पूरा कंट्रोल था. यही नहीं, मीडिया और कोर्ट की ओर से दोषी बताए जाने के बावजूद अरुण जेटली अपने दोस्त और बोर्ड से पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन का साथ देते थे.
1/4 you will see that when we unearth the documents from the data base - thou I have never been convicted by any agency anywhere - or court
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 21, 2015
2/4 thou the whole country media , courts, CBI, have found #srini #guilty - but @arunjaitley stuck by his oldest friend - and why not after
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 21, 2015
Congress and Bjp but at heart congress man @arunjaitley only is my target https://t.co/C3PTvkAWBW
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 21, 2015
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मदद पाने के मामले में ललित मोदी पहले ही चर्चा का केंद्र रह चुके हैं. जबकि आईपीएल सीजन-2 के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ललित मोदी पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. ललित मोदी ने राजदीप सरदेसाई को दिए अपने इंटरव्यू में ईडी को सीधे तौर पर किसी भी मामले में उन्हें दोषी ठहराए जाने को लेकर चुनौती दी थी.