सात समुंदर पार बैठे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने एक के बाद एक देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों को अपने लपेटे में लिया है. पहले जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच ललित मोदी से मिलीभगत को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे थे तो वहां अब इसमें आम आदमी पार्टी का नाम भी जुड़ गया है.
ट्विटर के जरिए देश की राजनीति में भूचाल लाने वाले ललित मोदी के एक ट्वीट ने अब आम आदमी पार्टी के नेता राहुल मेहरा का नाम भी उजागर किया है. ट्वीट के जरिए ललित मोदी ने दावा किया है कि राहुल मेहरा ने आईपीएल के दूसरे सीजन में उन्हें पत्र लिखकर सभी आठ स्टेडियम में फूड और बेवरेज के राइट्स मांगे थे.
पुराने रिश्तों का दिया था हवाला
ललित मोदी ने ट्विटर पर उस पत्र को भी अपलोड किया है जिसे मेहरा ने अक्तूबर 2008 में भेजा था. पत्र में मेहरा ने ललित मोदी से 2003-04 से अपने गहरे रिश्ते का बखान करने के साथ ही उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए कहा था कि लालफीताशाही और आपसी मतभेद के बावजूद उनमें खेल के प्रति जुनून और प्रगतिवादी तेवर हैं.
1/2 What is @TheRahulMehra grouse with me - have kept Quiet for Years well here it is. U can see him screaming on tv pic.twitter.com/7CWeggPVbR
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) June 26, 2015
बता दें कि ललित मोदी ने यह खुलासा ऐसे वक्त में किया है जब आम आदमी पार्टी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर गैरकानूनी ढंग से ललित मोदी की मदद करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग कर रही है.