कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा पर ललित मोदी के ट्वीट पर कांग्रेस ने सफाई पेश की है. पार्टी की दलील है कि पास लेकर कई लोगों ने मैच देखा इसलिए इसे ललित मोदी की मेहमाननवाजी नहीं कह सकते.
ललित मोदी ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें
नेताओं से अपने करीबी रिश्तों का 'प्रूफ' देने की कड़ी में शुक्रवार को ललित मोदी ने राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को लपेटे में लिया. ट्विटर पर
ललित मोदी ने कुछ तस्वीरें शेयर कर दावा किया कि गांधी और वाड्रा उनकी मेहमाननवाजी का लुत्फ उठा चुके हैं.
In one eyes open in another closed - still u think photoshopped.
That's not for me 🙏📰📺📻 pic.twitter.com/pBSt1nCfqd
— Lalit Kumar Modi
(@LalitKModi) July 4, 2015
ललित मोदी ने दोनों से यह भी सवाल पूछा है कि क्या उन्होंने इस मुलाकात की जानकारी पार्टी को दी थी या नहीं.My Q to #rahulgandhi and #robertvadra did you ever receive
any hospitality from @lalitkmodi - and did u declare it to @INCIndia #lalitgate
—
Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 3, 2015
ललित मोदी का दावा, 'मेरे बॉक्स में बैठकर गांधी-वाड्रा ने देखा मैच'
ललित मोदी ने जिस मैच की तस्वीर शेयर की उसे डीएलएफ ने भी स्पॉन्सर किया था. इस कंपनी और वाड्रा के रिश्ते जगजाहिर हैं. इसलिए
जब ललित मोदी की 'मेजबानी' पर सवाल उठने लगे तो उन्होंने ट्वीटर पर सफाई पेश की कि रॉबर्ट वाड्रा ने वह मैच स्पॉन्सर के बॉक्स में बैठकर नहीं
बल्कि तत्कालीन आईपीएल कमिश्नर यानी ललित मोदी के बॉक्स में बैठकर देखी थी.
Sorry not so. In my box my prerogative only - sponsors have
own box https://t.co/AlxvjGjVnh
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 4, 2015
Twitter पर रोजाना 'खुलासे' कर रहे हैं ललित मोदी
इससे पहले ललित मोदी ने दावा किया था कि प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने लंदन में उनसे मुलाकात की थी. हालांकि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने
साफ कर दिया कि गांधी परिवार के किसी भी सदस्य ने ललित मोदी से पूर्व निर्धारित मुलाकात नहीं की है. प्रियंका और रॉबर्ट की ललित मोदी से अचानक
एक रेस्टोरेंट में मुलाकात हुई थी.
गौरतलब है कि ललित मोदी के ट्वीट और उनकी मदद करने के मामले में वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज को लेकर बीते कई दिनों से राजनीतिक हंगामा हो रहा है. इसके साथ ही ललित के ट्वीट से तीन क्रिकेटरों के करियर पर भी सवाल उठ गए हैं.
तीन दिन पहले पहले ललित मोदी ने राहुल गांधी के चचेरे भाई वरुण गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी हमला किया था.