ललित मोदी विवाद में नया खुलासा हुआ है. अब यह जानकारी सामने आई है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति को ललित मोदी ने कंपनी डायरेक्टर का पद ऑफर किया था.
ललित मोदी ने सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल के सामने इंडोफिल (Indofil) कंपनी में डायरेक्टर का पद संभालने का प्रस्ताव रखा था. हालांकि बाद में ललित मोदी ने खुद ही इससे संबंधित चिट्ठी रोक दी थी. ललित की चिट्ठी कभी Indofil के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स तक नहीं पहुंची. आजतक के पास इस दस्तावेज की कॉपी है.
अभी ललित मोदी के पिता हैं Indofil के चेयरमैन
खास बात यह है कि अभी ललित मोदी के पिता Indofil कंपनी के चेयरमैन हैं. अब यह आरोप लग रहे हैं कि सुषमा स्वराज के पति को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई. बहरहाल, इस मामले पर मोदी सरकार क्या सफाई देती है, यह देखने वाली बात होगी.
विवाद में कांग्रेस ने किया सोनिया का बचाव
ललित मोदी विवाद से देश की सियासत का तापमान दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस ने बुधवार को इस दावे का खंडन किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ललित मोदी से कभी मुलाकात की थी या मदद मांगी थी.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के इशारे पर ललित मोदी ट्विटर पर बयान जारी कर रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ललित मोदी से कभी कोई मदद नहीं मांगी. साथ ही इन दोनों के बीच कभी कोई मुलाकात नहीं हुई है.'