संकट में फंसे आईपीएल के निलंबित कमीश्नर ललित मोदी को आज अपने पिता से भावनात्मक सहारा मिला और आर्थिक संबल की पेशकश भी.
पुत्र और पिता में कथित तनावपूर्ण रिश्तों के विपरीत उद्योगपति पिता के के मोदी ने अपने बेटे ललित का साथ देने की बात कही और आर्थिक मदद की पेशकश की. साथ ही उनेंने कहा कि मौजूदा परेशानियां अनापेक्षित नहीं हैं लेकिन ललित हालात से भागे नहीं.
75 वर्षीय के के मोदी का 4,000 करोड़ रुपये का कारोबार तंबाकू से लेकर मनोरंजन तक फैला है. उन्होंने पीटीआई से फोन पर बताया, मैंने उसे इस्तीफा नहीं देने के लिए एसएमएस किया था. मैंने उसके कहा कि तुम परेशानियों से घिरे हो लेकिन सारा परिवार तुम्हारे साथ है और तुम इनसे निपट लोगे. क्रिकेट से ज्यादा पैसे का खेल बताई जा रही आईपीएल में कुप्रबंधन तथा अनियमितताओं के आरोपों के चलते ललित मोदी को निलंबित कर दिया गया है. केके मोदी ने ललित मोदी का पूरी तरह समर्थन करते हुए वह उन्हें नया काम शुरू करने के लिए ै और पैसा देने को तैयार हैं.
उन्होंने कहा, अगर ललित मोदी ग्रुप के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी बनाना चाहें तो मैं उन्हें उससे भी ज्यादा पैसा देने का इच्छुक हूं जितना बीसीसीआई ने आईपीएल शुरू करने के लिए दिया था. अगर वह (:ललित) आईपीएल से आधी सफलता वाला उद्यम ही बना लेता है तो मोदी परिवार का हर सदस्य लाभान्वित होगा. पिता मोदी ने उनके बेटे के इस्तीफा देने का मतलब होता कि उसने गड़बड़ी की है. उनका दावा है उनके बेटे ने कुछ गलत नहीं किया. मोदी परिवार के मुखिया ने कहा, उसके पास अपना बचाव करने के लिए शत प्रतिशत है. इस तरह की दिक्कतें अनापेक्षित नहीं हैं. अगर आप आईपीएल जैसी खेल प्रतियोगिता चला रहे हों तो लोग सवाल करेंगे ही. ललित मोदी ने 2009-10 में 11 करोड़ रुपये बतौर अग्रिम कर जमा कराया जबकि पूर्व वर्ष में यह राशि सिर्फ कुछ लाख रुपये थी. ललित को विलासितपूर्ण जीवन शैली के लिए जाना जाता है और रपटों के अनुसार उनके पास निजी विमान, पोत, महंगी कारें, हवेलियां. और पता नहीं क्या क्या है.
हालांकि के के मोदी ने कहा कि ललित की जीवन शैली कोई आईपीएल पर निर्भर नहीं है. े मेरा मानना है कि अधिकांश आरोप उसकी जीवन शैली पर लगे हैं. उसकी जीवन शैली कोई आईपीएल पर निर्भर थोड़े ही है. साथ ही उनका मानना है कि आईपीएल से ललित ने खूब सीखा है और काम धंधे के गुर सीखे हैं जो मोदी ग्रुप के काम आ सकते हैं.
मोदी ने कहा, अब तक हमें उससे केवल आईपीएल से मिली प्रसिद्धि का ही लाभ मिला लेकिन अब मुझे विश्वास हे कि हमें उसकी (ललित की) कारोबारी विशेषज्ञताओं का फायदा मिलेगा. पैतृक कारोबार की जिम्मेदारी ललित को देने के सवाल पर के के मोदी ने कहा कि भविष्य के लिए उनकी अलग योजनाएं हैं.