scorecardresearch
 

ललित मोदी की जान को अंडरवर्ल्ड से खतरा: पुलिस

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की जान को अंडरवर्ल्ड से खतरा है जो कथित तौर पर उनकी हत्या की साजिश रच रहा है. आईपीएल फ्रेंचाइजी की नीलामी प्रक्रिया में वित्तीय अनियमितता के संदेह में मोदी आयकर विभाग की जांच के घेरे में हैं.

Advertisement
X

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की जान को अंडरवर्ल्ड से खतरा है जो कथित तौर पर उनकी हत्या की साजिश रच रहा है. आईपीएल फ्रेंचाइजी की नीलामी प्रक्रिया में वित्तीय अनियमितता के संदेह में मोदी आयकर विभाग की जांच के घेरे में हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मोदी आईपीएल के तीसरे सीजन की शुरूआत से पहले से ही माफिया सरगना दाउद इब्राहिम की हिट लिस्ट में हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘वह दाउद की हिट लिस्ट में हैं. जब टूर्नामेंट चल रहा था उस वक्त वह आईपीएल के चेयरमैन भी थे इसलिए जब वह मुंबई आए थे तो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. वह जब भी यहां आएंगे तो उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी.’

हालांकि, अधिकारी ने मोदी की अंडरवर्ल्ड की ओर से हत्या करने की योजना बनाने के उद्देश्य पर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. दाउद के गुर्गों ने मोदी की हत्या करने की योजना के तहत कथित तौर पर मध्य मुंबई में वरली स्थित निरलॉन हाउस के आस-पास के इलाके का सर्वेक्षण भी किया था. वहीं पर मोदी का कार्यालय है.

Advertisement
Advertisement