scorecardresearch
 

ललित मोदी का नया दावा, बोले- वरुण ने कहा था सोनिया आंटी से निपटवा दूंगा सारे केस

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अब विवाद में लपेट लिया है. मंगलवार देर रात ट्वीट करके सोनिया गांधी और बीजेपी सांसद वरुण गांधी पर बड़ा खुलासा किया है.

Advertisement
X
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (फाइल)
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (फाइल)

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अब विवाद में लपेट लिया है. मंगलवार देर रात ट्वीट करके सोनिया गांधी और बीजेपी सांसद वरुण गांधी पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले वरुण गांधी उनके लंदन आवास पर आए और सोनिया के साथ सभी मामलों का निपटारा कर देने का भरोसा दिया.

Advertisement

ललित मोदी के मुताबिक वरुण गांधी चाहते थे कि वो इटली में रहने वालीं सोनिया गांधी की बहन से मिलें. ललित मोदी ने ट्वीट में दावा किया है कि सोनिया की बहन ने काम कराने के बदले 360 करोड़ रुपये की मांग की. ललित मोदी का दावा है कि वरुण के साथ सारे मामले की उनके पास वीडियो रिकॉर्डिंग है. ललित मोदी ने कहा कि वरुण गांधी को बताना चाहिए कि उन्होंने अपनी चाची के बारे में क्या कहा था.

'दुनिया को सच्चाई बताएं वरुण गांधी'
एक ट्वीट में ललित मोदी ने वरुण गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'वरुण गांधी कृपया स्पष्ट करिए कि आप लंदन में मुझसे मिलने मेरे घर पर नहीं आए थे.' ललित मोदी ने अपने कॉमन दोस्त का जिक्र करते हुए वरुण गांधी से दुनिया को बताने को कहा है कि उनकी आंटी क्या चाहती थी. ललित मोदी ने अपने कॉमन दोस्त को प्रख्यात ज्योतिषी है. 

कांग्रेस अध्यक्ष और बीजेपी नेता वरुण गांधी के साथ ललित मोदी ने ईडी की कार्रवाई और वित्तमंत्री अरुण जेटली पर भी सवाल उठाए हैं. मोदी ने ईडी से सवाल करते हुए लिखा, 'क्या आपके पास वित्तमंत्री अरुण जेटली और राजीव शुक्ला से पूछताछ करने का साहस हैं.'

Advertisement

इस बीच बीजेपी नेता वरुण गांधी ने ललित मोदी के आरोपों पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ललित मोदी से मैंने किसी तरह की हेल्प की बात नहीं की.

वित्तमंत्री अरुण जेटली पर साधा निशाना
वित्तमंत्री को घेरे में लेते हुए आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर 2 सितंबर 2009 को जेटली और शुक्ला के समेत 11 सदस्यों ने मुहर लगाई. उनके खिलाफ नोटिस क्यों नहीं जारी हुए. क्या ये लोग आर्थिक अपराध के दोषी नहीं है.

ललित मोदी ने अपने ट्वीट्स में एन श्रीनिवासन, शशांक मनोहर, पांडोव, शेट्टी और कन्नन का भी जिक्र किया है. उनके मुताबिक क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर 11 सदस्यों ने मुहर लगाई थी कि फिर ईडी समूह के बदले एक व्यक्ति को क्यों निशाना बना रही है. सिर्फ एक व्यक्ति को गलत तरीके से आर्थिक अपराधी के रूप में दिखाया जा रहा है. बाकी 8 लोगों का क्या होगा?

Advertisement
Advertisement