उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडिया टुडे की ओर से आयोजित 'लल्लन टॉप' शो में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत है. अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि इंडिया टुडे ग्रुप का मीडिया के माध्यम से देश की सेवा में बड़ा योगदान रहा है. लल्लन टॉप शो को सीएम योगी ने एक नई शुरुआत बताया है.
सीएम योगी ने कहा कि समाज को दिशा देने में एक बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि संक्रमण काल के इस दौर में मीडिया की भूमिका और भी अहम हो जाती है. साथ ही सीएम ने कहा कि बीते दौर में भाषा को सुधारने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है लेकिन समय के साथ दौर बदला है.
कार्यक्रम में संन्यासी से सीएम बने योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरा बचपन भी देश के आम बच्चों की तरह ही बीता और इन्हीं के बीच का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में एबीवीपी ने जीवन में अहम भूमिका निभाई और राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया.
छात्र जीवन की शुरुआती दिनों की बातें याद करते हुए सीएम योगी ने बताया कि उन दिनों कई तरह के विचारों से सामना होता है. हमें SFI-NSUI से सामना करना पड़ा लेकिन ध्येय राष्ट्र की सेवा का था इसलिए ABVP से जुड़ा. उन्होंने अपने संन्यासी जीवन का विवरण करते हुए कहा कि नाथ संप्रदाय की परंपरा बेहद कठिन है और चरणों से गुजरने के बाद साधना प्राप्त होती है.
पहली पर सड़कों पर योगी
संन्यासी जीवन की शुरुआत के बारे में योगी ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में सुबह 3 बजे से पूजा का क्रम शुरू हो जाता है. उन्होंने बताया गोरखपुर में एक छात्रों से जुड़े विवाद से पहली बार वह आंदोलन के साथ खड़े हुए. उन्होंने बताया कि गोरखपुर पीठ प्रदेश के सैंकड़ों छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था कर रहा है और हमारा प्रयास है कि प्रदेश के गरीब बच्चों के लिए भी सस्ते छात्रावास और अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 166 ऐसे स्कूल खोले जा रहे हैं और नए स्कूल खोलने पर विचार किया जा रहा है.
क्यों बनाई हिन्दू वाहिनी
राजनीतिक जीवन की शुरूआत के बारे में सीएम योगी ने बताया कि नेपाल सीमा पर माओवादी गतिविधियों को रोकने के लिए हिन्दू वाहिनी का गठन किया और संगठन ने उस इलाके में सराहनीय काम किया. अपने ऊपर लगे सांप्रदायिकता फैलाने के आरोपों पर सीएम योगी ने कहा कि सौ बार प्रचारित करने से झूठ सच नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म ने पूरी दुनिया में हमेशा उदारता को अपनाया है और उसे भारत में ही सांप्रदायिक कहना कैसे उचित है. सीएम ने कहा कि हिन्दू कोई धर्म, संप्रदाय नहीं बल्कि हम सब के लिए एक सांस्कृतिक संबोधन है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्म को सिर्फ उपासना विधि या मजहब के साथ न जोड़े वह तो हमें कर्तव्यों और सदाचार के प्रति जिम्मेदार बनाता है. उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष शब्द का मतलब है कि अपने कर्तव्यों के मुक्त हो जाना और फिर मनुष्य पतन की ओर चला जाता है.
फिल्में नहीं देखते
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हॉलीवुड स्टार विन डीजल और योगी आदित्यनाथ की शक्ल मिलने वाली फोटो पर सीएम ने कहा कि उन्होंने पिछले 25 साल से कोई भी फिल्म नहीं देखी है. फर्जी खबरें फैलाने वालों और मीडिया पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मीडिया में आने वाली खबरें हमेशा तथ्यपरक और विश्वसनीय होनी चाहिए और अगर मीडिया पर संकट आता है तो वह लोकतंत्र के लिए संकट होगा. इसलिए चौथे स्तंभ के तौर पर मीडिया की साख बने रहना जरूरी है.
लखनऊ में लल्लन टॉप शो में आज दिन भर अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियों से चर्चा की जाएगी. पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पीयूष मिश्रा, ज़ायरा वसीम समेत फिल्म, खेल, साहित्य और राजनीतिक जगत की कई हस्तियां इस शो का हिस्सा होंगी.