राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री के पद के उम्मीदवार के रूप में नरेन्द्र मोदी को सक्षम बताए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि वे अब तीन में रहेंगे कि तेरह में जाएंगे.
परिवर्तन यात्रा के दौरान मधेपुरा पहुंचे लालू ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा के अरुण जेटली और सुषमा स्वराज सहित कई नेताओं ने नरेन्द्र मोदी के बारे में कहा कि वे ही प्रधानमंत्री बनेंगे, ऐसे में नीतीश को बताना चाहिए कि अब वह किधर जाएंगे.
उन्होंने कहा कि नीतीश ने पूर्व में ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की मांग की थी परंतु अभी से ही भाजपा के नेता मोदी के पक्ष में बयान दे रहे हैं. इस कारण नीतीश यह बताएं कि वह तीन में रहेंगे या 13 में जाएंगे.
लालू ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता दल युनाइटेड के नेता रैली के नाम पर जेल से रंगदारी मांग रहे हैं जबकि राजद के शासन काल को बदनाम किया जाता था. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हर मामले पर विफल है परंतु अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से सरकार केवल छवि चमका रही है.