क्या ज़माना आ गया है भई. इंसानियत नाम की चीज़ न रही दुनिया में. पीड़ित का पता नहीं और अभियुक्त को मिल जाती है सजा. भगवान तुम्हारी दुनिया में. ईशनिंदा वाले केस में भी यही होता रहा है. ऊपरवाले की निंदा कर दी किसी ने तो फटकार ऊपर से नहीं आती, पड़ोस से आती है. जो ज़िन्दगी भर जलता रहा, जिसने आधा सुना, आधा अनसुना, अपनी भावनाओं को आहत बता कर दूसरे को अन्दर करवा दिया. जिसके खिलाफ बोला था, उस ने कभी चूं नहीं की. ना उसके समर्थन में, ना अपने विरोध में. चिचियाने वाले चढ़ गए, और ऐसे मामले बढ़ गए. अब लालू जी को ले लीजिए.
कोई पीड़ित नहीं. कोई गाय कभी न रम्हाई, किसी भैंस ने रपट नहीं कराई तो फिर ये घोटाला हुआ कैसे भाई. तब के बिहार में चारे की कमी थी क्या कि सरकार से खाद्य सुरक्षा की गुहार करती. गाएं तो उन्मुक्त थीं, जहां चाहती चरती. जुगाली करती. गाय-गोरु मस्त थे, नेता-अफसर व्यस्त थे. बजट में आवंटित रकम को हज़म नहीं करते तो राज्य के बजट का अपमान हो जाता. घर आती लक्ष्मी को ना करते तो पाप होता. सरस्वती की कृपा से कुर्सी मिली थी उसका सदुपयोग ना करना अभिशाप होता. आपस में बांट लिया गाय की खुराक को, जैसे बांट लेते हैं बेटे पिता की संपत्ति को. गाय हमारी माता है, उनकी संपत्ति में कुछ तो अपना भी आता है. जुलुम है कि भाईचारा भी जुर्म है.
पर विधि का विधान देखिए, देश का संविधान देखिए. क़ानून की व्यवस्था है कि चारा खा कर गुज़ारा करने वाले जेल में बसेरा करेंगे. संविधान की मर्यादा तोड़ना क्या काफी नहीं था, कि जेल की रोटियां तोड़ रहे हैं. अब विरोधियों का क्या है, वह कहते हैं कि ट्रेज़रार ने ट्रेजरी को ही चूना लगाया. चौकीदार ही लूट ले गए खज़ाना. ये तो सरपट बकथोथरी है. चोर-उचक्के लूटते उस से तो अच्छा था द्वारपाल ले गया? खज़ाना होना ही लुट जाना है. देश का, राज्य का, घर का हो या घाट का, खजाने की क़िस्मत में लुटना है.
लालूजी को अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था. इनकी भैंसिया वहीं डूबी जहां पानी कम था. अपने सोनिया जी के अपने बेटे, अपने राहुल जी. बीजेपी और नीतिश रार लेते तो पार लेते क्या? अच्छा-खासा अध्यादेश आधे रास्ते तक आ गया था. राहुल जी आए आड़े, अपनी सरकार को लताड़े, अध्यादेश फाड़े और फेंक दी. फेंकू तो कोई और था, उसने तो मुद्दे को लपका था जो चुनावी मौसम में किस्मत से टपका था. पर जवानी की भूल या कहिए नए तौर के उसूल, अध्यादेश फट गया, किस्मत फूट गई.
सुनें साथ देनें के बाद भी हुआ क्या...
राहुल कहते हैं कि संसद में अपराधियों का होना गलत है. अरे भैया अपराध में संलिप्त रहना कौन सा सही है? सड़क पर रहेंगे तो अपराध ही करेंगे न. अगर एक तिहाई सांसद अपराधी हैं तो देश के लिए तो अच्छा है न, कि सौ से ऊपर अपराधियों से जनता को निजात है. यही असल बात है. इन्क्लूसिव ग्रोथ की बात करते हैं, सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं पर यूपीए के लोग उनको साथ लेकर नहीं चल सकते. कम से कम लालू जी को नहीं छोड़ते. मुलायम और माया को सीबीआई से हर तीसरे दिन बचाते हैं, क्योंकि उनके बीस-बीस लोग संसद में काम आते हैं. हक़ीक़त तो ये है कि लालूजी अकेले उन पर बीस पड़ते थे. लोकतंत्र तो माथे की गिनती का तंत्र है, मगज में किसके कितना भूसा है, उसे तौलता कौन है. भूसा गायों के लिए चारा है, जिसे चट करने का आरोप है. गायों तक को गायब कर जाने वाले पट बैठे हैं क्योंकि उनकी सीटें ज्यादा हैं. लालूजी की सीटें कम थीं तो राहुल जी का आदर्श कुछ ज्यादा हो गया.
गलती करते जा रहे राहुल बाबा जवानी में,
लालू जी गए जेल में, गई भैंसिया पानी में.