दिल्ली का चुनावी दंगल जीतने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान में सियासी विरोधियों पर निशाना साधा, तो इसके जवाब में सियासतदानों ने भी उन पर बयानों की बौछार कर दी. केजरीवाल का मोदी पर जवाबी हमला
बीजेपी के खिलाफ गोलबंद हो रही पार्टियों में से एक आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मोदी पर प्रहार करते हुए कहा, 'वे झूठ के नेता हैं. उन्होंने यहां 24 घंटे बिजली देने के नाम पर वोट लिया और काठमांडू में जाकर कहा कि नेपाल को 24 घंटे बिजली देंगे.' लालू ने सवाल किया कि गणेशजी को दूध पिलाने वाले देश का क्या विकास करेंगे?
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने बीजेपी की रामलीला मैदान की रैली को 'कुर्सी वाली रैली' करार दिया. उन्होंने कहा, 'बोलने वाला भी कुर्सी पर और सुनने वाला भी कुर्सी पर...वह कुर्सी के लिए रैली थी.'
कांग्रेस के नेता महाबल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिला सुरक्षा, सरहद पर सीजफायर का उल्लंघन रोकने और महंगाई पर काबू पाने की बात की थी, जबकि अब उन्हें इन मुद्दों की कोई परवाह नहीं है.
अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए उन पर आरोपों की झड़ी लगाई, तो बचाव में बीजेपी के कई नेता सामने आ गए. बीजेपी नेता जीवीए नरसिम्हा राव ने कहा, 'केजरीवाल दिल्ली में चुनाव जीतने की बात तो भूल ही जाएं, वे कोई छाप तक नहीं छोड़ पाएंगे.'