सांसदों की सैलरी के बाद इमामों की पगार को लेकर लोकसभा में फिर हंगामा हुआ. हंगामे की वजह बना मुद्दा एक बार फिर तनख्वाह का ही है.
सांसदों की तनख्वाह पर प्रणब मुखर्जी से आश्वासन मिलने के बाद लालू और मुलायम ने इमामों की तनख्वाह को लेकर बवाल खड़ा कर दिया. अभी प्रणब मुखर्जी के कमरे से आश्वासन ले-देकर निकले लालू-मुलायम सदन शुरू होने के चंद मिनट बाद ही लालू ने मस्जिदों के इमामों की तनख्वाह का मुद्दा उठाया.
उन्होंने 1993 में आए सुप्रीम कोर्ट के एक फ़ैसले का हवाला देते हुए कहा कि सरकारी सहायता प्राप्त मस्जिदों के इमामों को तनख्वाह देने का फ़ैसला सरकार क्यों नहीं ले रही.
जब सरकार की ओर से उचित जवाब नहीं मिला तो लालू, मुलायम और तृणमूल के सुदीप बंदोपाध्याय ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उधर बीजेपी सांसद भी उठ खड़े हुए. ऐसे में प्रणब मुखर्जी को एक बार फिर दखल देना ही पड़ा.