बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू प्रसाद को लेकर कई खुलासे किए हैं और सबूत पेश किए हैं कि लालू प्रसाद ने किस तरीके से ढेरों बेनामी जमीनें और संपत्ति बनाई. उल्लेखनीय है कि सुशील मोदी के खुलासों के बाद 1000 करोड़ से भी ज्यादा की बेनामी संपत्ति अर्जित करने के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है.
सुशील मोदी ने फिर से लालू पर तंज कसते हुए कहा है कि लालू बिहार के रॉबर्ट वाड्रा हैं.
सुशील मोदी ने कहा, "जिस तरीके से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा हरियाणा और राजस्थान में बेनामी जमीनें और संपत्ति अर्जित करने के मामले में फंसे हैं, ठीक उसी तरह लालू भी बिहार के रॉबर्ट वाड्रा हैं."
एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने दरभंगा पहुंचे सुशील मोदी ने रविवार को कहा कि लालू ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को भी नहीं बख्शा और पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को भी मंत्री बनाने के एवज में उनसे पटना में लाखों रुपए की जमीन मात्र 37000 रूपय में राबड़ी देवी के नाम करवा ली. पिछले दिनों दिल्ली में रेलवे टेंडर घोटाले में लालू से सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ को लेकर भी सुशील मोदी ने कहा कि रेलवे होटलों के बदले करोड़ों की जमीन लेने के मामले में लालू प्रसाद अब रेलवे के अधिकारियों पर दोष मढ़ रहे हैं और कानून की आंख में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं.
मोदी ने लालू और उनके पुत्र तेजस्वी यादव को राजनीति छोड़ देने की सलाह देते हुए कहा की लालू और तेजस्वी या तो यह मान लें कि उनके परिवार ने चपरासी और खलासी जैसे गरीब लोगों से जमीन लिखवाने का गुनाह किया है या फिर यह स्वीकार करें कि बेनामी संपत्ति बनाने में गरीबों के नाम का दुरुपयोग किया है.