भारत के नक्शे पर बिहार को एक अलग पहचान देने का सेहरा बंधता है बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव को. लालू ख़ूब जानते हैं कि कैसे हाज़िर जवाबी और वाक पटुता के दम पर जनता का दिल जीता जा सकता है. और अपनी इसी कला की वजह से लालू टीवी चैनल्स को भी काफ़ी अज़ीज़ हैं. बतौर रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के नाम ये चमत्कार भी है कि उन्होंने भारतीय रेलवे की तक़दीर संवारकर रख दी. लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के हाथ 15 सालों तक बिहार की सत्ता रही है.