scorecardresearch
 

लालू प्रसाद यादव ने पगला बाबा के दरबार में तंत्र साधना में बिताया दिन

विंध्यांचल में पगला बाबा के आश्रम में लालू यादव ने शुक्रवार को तीन घंटे तक पूजा अर्चना की. परिक्रमा के बाद लालू प्रसाद यादव पगला बाबा के चरणों में घंटों बैठे रहे.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

चारा घोटाले में आजकल अदालती चक्कर में परेशान लालू प्रसाद यादव अब तंत्र साधना की मदद ले रहे हैं. लालू को उम्मीद है कि तंत्र साधना से उनके अच्छे दिन लौट आएंगे. शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पगला बाबा के दरबार में हाजिरी देने पहुंचे और तीन घंटे तक पूजा की.

Advertisement

 विंध्यांचल में पगला बाबा के आश्रम में लालू यादव ने शुक्रवार को तीन घंटे तक पूजा अर्चना की. परिक्रमा के बाद लालू प्रसाद यादव पगला बाबा के चरणों में घंटों बैठे रहे.

 बाबा से आशीर्वाद लेने के बाद लालू यादव ने बाबा को चमत्कारी बताते हुए कहा कि बाबा पगला को दुश्मन की हर चाल की खबर है. बाबा ने उपाय किए हैं और अब कोई उनका (लालू प्रसाद यादव) बाल भी बांका नहीं कर सकता.

 केवल लालू ही नहीं, पगला बाबा भी इस मौके पर काफी खुश नजर आए. वे अपने भक्त की भक्ति पर झूमते दिखे. बाबा ने कहा कि उन्होंने लालू को सात साल की उम्र में ही दीक्षा दी थी और उसके बाद उन्हे अपनी छाया में रखा है.

 दिन भर बाबा की शरण में गुजारने के बाद लालू यादव ने दावा किया कि पगला बाबा साक्षात शिव के ही रूप हैं. वाह! भक्ति अपनी जगह है और राजनीति अपनी जगह. अब देखना यह होगा कि पगला बाबा का 'चमत्कार' क्या लालू प्रसाद यादव को अदालती परेशानी से छूट दिला पाएगा या नहीं.

Advertisement
Advertisement