scorecardresearch
 

लालू ने पीएम मोदी को लिखा खत, पूछा - बुलेट ट्रेन पर क्यों बर्बाद हो रहे हैं करोड़ों रुपये

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर उनके बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ सवाल किए हैं. उन्होंने इस खत की एक कॉपी रेल मंत्री सुरेश प्रभु को भेजी है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर उठाए सवाल
लालू प्रसाद यादव ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर उठाए सवाल

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बुलेट ट्रेन के रूप में भारत को नई सौगात देने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बिहार में उनकी विरोधी पार्टी आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने उनके इस प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

आरजेडी सुप्रीमो का कहना है कि एक तरफ जहां देश में लोग गरीबी, बीमारी और कुपोषण जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे में लाखों करोड़ों रुपयों के बुलेट प्रोजेक्ट पर रुपये खर्च करना कहां तक उचित है?

लालू ने पीएम को लिखा पत्र
लालू ने पीएम मोदी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु को एक पत्र लिखे हैं, जिसमें उन्होंने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ सवाल पूछे हैं और जवाब मांगे हैं. पत्र में लालू ने लिखा है कि देश में जहां लाखों लोग हर साल गरीबी, बीमारी और कुपोषण के कारण मर जाते हैं, वहां करीब एक लाख करोड़ रुपये लागत वाली बुलेट ट्रेन परियोजना का औचित्य क्या है?

Advertisement

प्रोजेक्ट को बताया 'सफेद हाथी'
लालू ने मोदी के इस महत्वाकांशी प्रोजेक्ट को 'सफेद हाथी' करार दिया है. उन्होंने कहा कि इसपर इतनी बड़ी धनराशि खर्च करने की आखिर क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से ज्यादा लोगों को फायदा नहीं होगा. लालू ने कहा, 'छोटी दूरी की इस महंगी परियोजना से देश की कितनी आबादी को फायदा होगा, यह केन्द्र सरकार की बेमेल प्राथमिकताओं की मिसाल है.'

 

लालू ने ट्विटर पर इस पत्र की कॉपी भी शेयर की है.

लालू ने पत्र में लिखा है कि कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा देश की बुनियादी जरूरते हैं लेकिन ऐसी तमाम जरूरतों के बजट में कटौती कर, गरीबों-किसानों को नजरअंदाज कर बुलेट ट्रेन लाई जा रही है. देश की बड़ी आबादी के साथ यह क्रूर मजाक है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'एक छोटी सी दूरी को पाटने के लिए शुरू किया जा रहा ये 98 हजार करोड़ के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट 90 फीसदी भारतीयों की जिंदगी की रफ्तार को कम कर देगा. विकास होना चाहिए लेकिन गरीबों को दाव पर लगाकर नही.'

लालू ने एक और ट्वीट में कहा, 'पीएम को ऐसे महंगे प्रोजेक्ट के औचित्य को समझाना चाहिए. मैं उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि ये ट्रेन 90 फीसदी गरीब और जरूरतमंद लोगों के ऊपर से होकर नहीं गुजरेगी.'

Advertisement

मुंबई-अहमदाबाद प्रोजेक्ट से शुरुआत
सरकार पहली बुलेट प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद के लिए शुरू करने की योजना बना रही है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 90 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement