scorecardresearch
 

लालू के गांव में लड़कियों के जीन्स पहनने और मोबाइल यूज करने पर बैन

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बिहार में नारी सशक्तिकरण के बारे में चाहे कितनी ही बात करें, लेकिन हालात तो कुछ और ही बयान कर रहे हैं.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बिहार में नारी सशक्तिकरण के बारे में चाहे कितनी ही बात करें, लेकिन हालात तो कुछ और ही बयान कर रहे हैं. उनके अपने गांव फुलवरिया में लड़कियों के जीन्स पहनने और मोबाइल यूज करने पर बैन लगा दिया गया है. गोपालगंज जिले में लड़कियों पर ऐसी रोक लगाने वाला ये दूसरा गांव है.

Advertisement

गांव के प्रधान कृष्णा चौधरी का कहना है कि ऐसा गांव के स्थानीय लोगों के कहने पर किया जा रहा है. लड़कियां पश्चिमी सभ्यता से ज्यादा प्रभावित हो रही हैं. ये बैन लड़कियों पर 1 जनवरी 2015 से लागू हो जाएगा. गांव की मुखि‍या सावित्री देवी का मानना है कि गांव में हाल में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के कई मामले सामने आए हैं. इसके लिए पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव के साथ-साथ मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी एक बड़ी वजह है.

पंचायत ने सख्त हिदायत दी है कि कोई भी लड़की अपने स्कूल या कॉलेज में मोबाइल फोन ले जाती हुई ना दिखाई दे. इसके लिए लड़कियों के अभ‍िभावकों को भी नजर रखने के आदेश हैं. आलम ये है कि लड़कियां अपने घर के बाहर मोबाइल फोन नहीं लेकर जा सकती हैं. और पंचायत का मानना है कि मोबाइल का इस्तेमाल और लड़कियों को जीन्स पहनने से रोकने से उनके साथ हो रही छेड़छाड़ के मामले भी कम हो जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement