कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर रविवार को बधाईयों को तातां लगा रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें बधाई देने में थोड़ी बेरुखी दिखाई.
राहुल का नाम लिए बिना दी बधाई
पटना में जब पत्रकारों ने लालू से राहुल को जन्मदिन की बधाई देने को कहा तो उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष का नाम लिए बिना उन तमाम लोगों को बधाई दे दी, जिनका रविवार को जन्मदिन है. लालू ने कहा, 'आज जिन-जिनका जन्मदिन है, उन सभी को जन्मदिन की बधाई.'
बाद में किया ट्वीट
हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट करके राहुल का नाम लेते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. लालू ने ट्वीट किया, 'राहुल गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं.' लालू के बेटे और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्विटर पर राहुल को बधाई दी है. उन्होंने राहुल को लंबे और स्वस्थ्य जीवन की कामना भी की.
Wishing a very Happy Birthday to Rahul Gandhi Ji. @OfficeOfRG
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 19, 2016
Wishing a long, healthy & blessed life to Sh. Rahul Gandhi Ji. A very Happy Birthday to @OfficeOfRG Ji.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 19, 2016
लालू के बर्थडे पर राहुल ने नहीं किया था विश
गौरतलब है कि 11 जून को लालू यादव का जन्मदिन था और उस दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तो उन्हें फोन कर बधाई दी थी लेकिन राहुल गांधी का कोई सन्देश नहीं आया था. शायद यही वजह है कि राहुल के जन्मदिन पर लालू यादव की बेरुखी सामने आई है.