नरेंद्र मोदी बीजेपी को केंद्र की सत्ता नहीं दिला सकते, क्योंकि गुजरात के मुख्यमंत्री को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पसंद नहीं करते थे. ऐसा कहना है राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का. उन्होंने यह भी दावा किया कि यूपीए 2014 के लोकसभा चुनावों में जीत की हैट्रिक लगाएगी.
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू लालू प्रसाद ने कहा, 'मोदी की छवि अटल बिहारी वाजपेयी से अलग है. अटल जी की छवि उदारवादी थी, और वे जब प्रधानमंत्री बने तब कुछ दूसरा वक्त था.'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा, 'मुख्य विपक्षी पार्टी ने तो उस आदमी को अपना चेहरा बना लिया जिसे वाजपेयी पसंद नहीं करते थे.'
लालू प्रसाद ने दावा किया कि 2002 के दंगों के बाद वाजपेयी ने गुजरात में राष्ट्रपति शासन लगाने का मन बना लिया था पर लाल कृष्ण आडवाणी ने मोदी की कुर्सी बचा ली. लेकिन अब तो मोदी ने आडवाणी को ही धोखा दे दिया है.
आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि 2014 में होने वाली हस्तिनापुर की लड़ाई में यह तय हो जाएगा कि भारत एकजुट रहेगा या फिर बंट जाएगा.
लालू ने यह भविष्यवाणी की कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर यूपीए एक बार फिर सत्ता में आएगी और उन्होंने कांग्रेस के साथ जाने का मन बना लिया है.
लालू यादव ने कहा, 'सोनिया जी एक बेहतरीन नेता हैं. जहां तक तीसरे मोर्चे की बात है तो इसका संभावना कम है, क्योंकि पुराने अनुभव बहुत ही खराब रहे हैं.'