जाति आधारित जनगणना अगले वर्ष कराने के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले को राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज राजनीतिक दलों की ‘विजय’ बताया जो इसकी मांग कर रहे थे.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह हमारी जीत है. हमने संसद में इस मुद्दे को उठाया और केंद्र दबाव के आगे झुक गया.’ उन्होंने कहा कि ऐसी जनगणना से सभी जातियों को फायदा पहुंचना चाहिए और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों को सबसे ज्यादा लाभ होगा.