पुराने जनता परिवार के छह घटक दलों के विलय होने पर नए दल का नाम, झंडे और चुनाव चिन्ह को लेकर जारी अटकलों के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इस बात का खंडन किया कि घटक दल अपने-अपने चुनाव चिन्ह पर इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
लालू ने कहा कि अगर इन दलों को अलग-अलग अपने-अपने चुनाव चिन्ह पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना होता तो विलय का क्या मतलब है. उन्होंने ऐसी बातें भ्रम पैदा करने के लिए कहे जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो ‘उल्लू’ होगा, वही ऐसी बात करता होगा.
औपचारिकताएं पूरी करेंगे मुलायम लालू ने किसी प्रकार का मतभेद होने से इनकार करते हुए कहा कि हड़बड़ी की कोई बात नहीं है, सब कुछ सोच समझ कर करना है. उन्होंने कहा कि समाजवादी प्रमुख मुलायम सिंह यादव जिन्हें नए दल का अध्यक्ष बनाया गया है बाकी औपचारिकताओं को जल्द ही पूरा करेंगे. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुलायम सिंह यादव नए दल के अध्यक्ष बन चुके हैं और इसको लेकर सभी औपचारिकताएं वही पूरी करेंगे.
ये होगा नया नाम
सूत्रों का कहना है कि जनता परिवार का नया नाम समाजवादी जनता पार्टी होगा और इसका चुनावी चिह्न साइकिल होगा. जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी. जनता परिवार जनता दल यूनाइटेड, लालू प्रसाद की पार्टी राजद, ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोक दल, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा की पार्टी जनता दल सेकुलर और समाजवादी जनता पार्टी शामिल है.
-इनपुट भाषा से