देवघर चारा घोटाले में दोषी करार होने के बाद, फिर से लालू पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. देवघर चारा घोटाला के बाद अब भागलपुर और बांका चारा घोटाले में लालू को अब पटना कोर्ट में पेश होना होगा. इस घोटाले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत 9 आरोपियों को 10 जनवरी को पटना की सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होना का वारंट जारी किया है. यह मामला चारा घोटाले में भागलपुर और बांका जिले के कोषागार से फर्जी निकासी से संबंधित हैं. इस मामले में लालू को मिलाकर कुल 28 आरोपी है. चारा घोटाले के इस मामले की स्पीडी ट्रायल के तहत रोज सुनवाई हो रही है.
बिहार में यह एक मात्र चारा घोटाले का मामला पटना के सीबीआई कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में रांची के बिरसा मुंडा कारा जेल में बंद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पूर्व, सांसद जगदीश शर्मा, पूर्व सांसद आर के राणा, पूर्व अधिकारी बैंक जूलियस, फूलचंद सिंह, महेश प्रसाद सिंह, आपूर्तिकर्ता टीएन सिंह, सुनील कुमार और सुशील कुमार को 10 जनवरी को कोर्ट में पेश होना होगा.
आपको बता दें कि चारा घोटाले में कुल 950 करोड़ रुपये की राशि को अवैध तरीके से निकाला गया था, जिनमें से एक भागलपुर और बांका जिले के कोषागार से जुड़ा भी एक केस है. इस केस में लालू प्रसाद यादव समेत 28 लोगों पर आरोप हैं.
बता दें कि रांची कोर्ट चारा घोटाला के एक मामले में लालू यादव को पहले ही दोषी करार दे चुकी है. जिसकी सजा का ऐलान 5 जनवरी को हो सकता है.