राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार में बिना सुरक्षा गार्ड वाली एक रेलवे क्रासिंग पर हुए हादसे के संदर्भ में रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी से मुलाकात की.
इस मुलाकात के बाद पूर्व रेल मंत्री लालू ने संवाददाताओं से कहा कि त्रिवेदी ने उन्हें भरोसा दिया कि सभी पीड़ित परिजनों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
बिहार के नयागांव और शीतलपुर रेलवे स्टेशनों के बीच दो सितंबर को एक ऑटो रिक्शा गरीब नवाज एक्सप्रेस की चपेट में आ गया था. इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी.