सियासी गलियारों में हर किसी के मन में यही सवाल है कि जनता दल के पुराने साथी कब साथ आएंगे. यह तो नहीं पता. लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और सपा के चीफ मुलायम सिंह यादव के परिवारों का साथ आना तय है. जब लालू ने थामी लाठी तो कदमों में झुके नीतीश
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक लालू और मुलायम जल्द ही समधी बन जाएंगे. अखबार ने लिखा है कि मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप की शादी लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी से होगी. आपको बता दें कि तेज प्रताप हाल ही में पार्टी का गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी सीट से सांसद बने हैं. अखबार ने जानकारी दी है कि सगाई इस साल दिसंबर महीने में होगी और शादी समारोह अगले साल फरवरी महीने में.
उम्मीद है कि 90 के दशक में मंडल कमीशन की राजनीति का चेहरा बनने को लेकर लेकर लालू और मुलायम के बीच आई दूरियां शायद इस शादी के बहाने ही खत्म हो जाए.