scorecardresearch
 

नैनो परियोजना के लिए कर्नाटक में जमीन का निरीक्षण

टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक जी रविकांत ने रविवार को कर्नाटक के धारवाड़ जिले में नैनो परियोजना के स्‍थानांतरण के लिए जमीन का मुआयना किया, लेकिन कहा कि इस मामले में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Advertisement
X

टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक जी रविकांत ने रविवार को कर्नाटक के धारवाड़ जिले में नैनो परियोजना के स्‍थानांतरण के लिए जमीन का मुआयना किया, लेकिन कहा कि इस मामले में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

रविकांत ने धारवाड़ में पत्रकारों से कहा कि फिलहाल मैं कुछ नहीं कह सकता. हम कई संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं. रविकांत और उनके साथ कंपनी के वरिष्‍ठ अधिकारियों की टीम ने धारवाड़ दौरे से पहले कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री वी एस येदियुरप्‍पा से मुलाकात की. येदियुरप्‍पा ने नैनो परियोजना कर्नाटक स्‍थानांतरित करने के लिए टाटा मोटर्स को जमीन, पानी, बिजली और अन्‍य सुविधाएं मुहैया कराने की पेशकश की थी.

गौरतलब है कि कर्नाटक के अलावा नैनो परियोजना के लिए सुविधाएं मुहैया कराने की पेशकश करने वाले राज्‍यों में आंध्रप्रदेश, महाराष्‍ट्र, उत्‍तराखंड, हरियाणा, गुजरात, राजस्‍थान और उड़ीसा भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement