ओडिशा के कोरापुट जिले में शनिवार को नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)का एक जवान घायल हो गया. यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी.
यह घटना यहां से 600 से ज्यादा किलोमीटर दूर पालुर गांव के निकट वनक्षेत्र में हुई. घटना के समय बीएसएफ के जवान तलाशी ले रहे थे.
पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया, "बीएसएफ का एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य बाल-बाल बच गए." ओडिशा के आधे से ज्यादा हिस्से में नक्सली सक्रिय हैं और कोरापुट जिला उनका गढ़ माना जाता है.