प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से ऐन पहले सिक्किम के रंगफू में सोमवार तड़के फिर भूस्खलन हुआ. इसमें दो लोग घायल हो गए. इससे पहले गुरुवार को भी भूस्खलन हुआ था. इसके कारण एक शख्स की मौत हो गई थी. कुछ लोग मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
NH-10 पर खिसकी धरती
भूस्खलन नेशनल हाईवे नंबर 10 पर हुआ. इसमें एक गाड़ी दबने से दो लोग घायल हुए हैं. भूस्खलन के कारण सिक्किम जाने वाले मेन रास्ते में मलबा गिर गया. इसे हटाया जा रहा है. पीएम पश्चिम बंगाल के बागडोगरा के रास्ते सिक्किम जाने वाले हैं. यही वह रास्ता है जो सिक्किम को बंगाल से जोड़ता है .
इसलिए सिक्किम जा रहे हैं PM
सिक्किम देश का पहला 100 फीसदी ऑर्गेनिक राज्य बन गया है. पीएम मोदी इसी का ऐलान करने वाले हैं. यहां करीब 75 हजार हेक्टेयर जमीन पर जैविक खेती की जा रही है. मोदी गंगटोक में होने वाले कृषि सम्मेलन में इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे.
In Gangtok I will also visit an exhibition of organic products & interact with organic farmers. I envision the Northeast to be a hub in this
— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2016
दो दिन का है उत्तर पूर्व दौरा
पीएम दो दिन के उत्तर पूर्व दौरे पर हैं. सोमवार को वह वह गंगटोक में हो रहे राज्यों के कृषि मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. साथ ही ऑर्गेनिक खेती कर रहे किसानों से भी मिलेंगे. वहीं, मंगलवार को वह असम जाएंगे और IIT, NIT के छात्रों से मुलाकात करेंगे.
I am eagerly awaiting my 2-day visit to the Northeast. Will participate in various programmes in Sikkim & Assam and interact with citizens.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2016
Tomorrow I will address a public meeting of tribal communities in Kokrajhar & a youth rally in Khanapara, Guwahati.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2016
मलबे से बढ़ेगी परेशानी
NH10 एकमात्र ऐसा रास्ता है जो सिक्किम को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ता है. पर्यटकों, सेना और सरकारी और निजी वाहनों को भी इस रास्ते के बंद रहने से दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.