पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले से भूस्खलन से भारी तबाही हुई है. इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि भूस्खलन के मलबे में अभी भी कुछ लोग दबे हुए हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है.
15 people killed in a landslide in Tawang area of Arunachal Pradesh, 2-3 feared buried, rescue operations underway. pic.twitter.com/fVRaMf2fqz
— ANI (@ANI_news) April 22, 2016
शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद राहत व बचाव दल मौके पर पहुंचा और दबे लोगों को निकालने के काम में लग गया. इसके अलावा बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए एनडीआरएफ की दो टीमों को भी घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है.