scorecardresearch
 

लैंड बिल पर मोदी सरकार के यू-टर्न को कांग्रेस ने बताया अपना जीत

लंबे समय से संसद में अटके भूमि अध‍िग्रहण बिल पर केंद्र सरकार नया अध्यादेश नहीं लाएगी. लैंड बिल पर मोदी सरकार के इस यू-टर्न को कांग्रेस ने अपनी जीत बताकर केंद्र पर हमला बोला है.

Advertisement
X
PM Modi
PM Modi

लंबे समय से संसद में अटके भूमि अध‍िग्रहण बिल पर केंद्र सरकार नया अध्यादेश नहीं लाएगी. लैंड बिल पर मोदी सरकार के इस यू-टर्न को कांग्रेस ने अपनी जीत बताकर केंद्र पर हमला बोला है.

Advertisement

कांग्रेस ने बताया काला अध्यादेश
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा, 'आज का दिन बहुत अच्छा है, एक काला अध्यादेश एक साल बाद आज खत्म हो रहा है. कहते हैं देर आए, दुरुस्त आए. अगर यह एक साल पहले हो जाता तो किसानों को मुसीबत नहीं झेलनी पड़ती.' अहमद ने कहा, 'ये कांग्रेस और दूसरी पार्टियों की जीत है.'

अंत में सरकार को झुकना पड़ा: सोनिया गांधी
इससे पहले रविवार को पटना में महागठबंधन रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था, ‘यह किसान विरोधी सरकार है. वे उनकी जमीन छीनना और उसे अपने अमीर दोस्तों में बांटना चाहते हैं. किसानों के हितों की रक्षा के लिए हमने संसद में संघर्ष किया और अंत में सरकार को झुकना पड़ा.’

PM ने मन की बात में किया था ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था, ‘हमने भूमि अधिग्रहण बिल पर एक अध्यादेश जारी किया था, जिसकी अवधि कल (सोमवार को) समाप्त हो रही है. मैंने तय किया है, इसे समाप्त होने दिया जाए.’

Advertisement
Advertisement