आंध्र प्रदेश पुलिस ने पश्चिमी गोदावरी जिले से हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक ये हथियार इतने शक्तिशाली हैं कि इससे बड़े पैमाने पर हमले को अंजाम दिया जा सकता था. दो दिन पहले दो नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने कांबिंग आपरेशन चलाया था, उसी में पुलिस को ये कामयाबी मिली है.
हथियारों की इस बरामदगी से पुलिस सकते में हैं क्योंकि जहां से हथियार मिले हैं वो नक्सलग्रस्त इलाके में शुमार नहीं होता. पश्चिमी गोदावरी जिले के तानुकु शहर के जिस घर से ये हथियार मिले हैं उसे नक्सलियों ने किराए पर लिया था. जिन लोगों ने मकान किराए पर लिया था उन्होंने खुद को लोहा कारोबारी बताया था.
बरामद हथियारों में तीन हजार से भी ज्यादा हथगोले बनाने लायक विस्फोटक और छह रॉकेट लांचर भी शामिल हैं.