देश में सबसे ज्यादा नौकरियों की गुंजाइश पुलिस विभाग में है. केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे अपने-अपने पुलिस विभाग में बहाली शुरू करें. कुल साढ़े पांच लाख पद भरे जाने हैं.
अंग्रेजी अखबार 'इकोनॉमिक टाइम्स' में छपी खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश और गुजरात में सबसे ज्यादा नौकरियां मिलने की संभावना है. इन दोनों राज्यों में लगभग डेढ़ लाख बहाली होगी. उत्तर प्रदेश में एक लाख पुलिसकर्मी अभी और चाहिए. भारत में इस समय पुलिस कर्मियों की बहुत कमी है.
अखबार के मुताबिक गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने 9 सितंबर को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस प्रमुखों को पत्र लिखकर कहा है कि वे पुलिस में भर्तियों पर ध्यान दें. पुलिस बलों में अभी 5.48 कर्मियों की कमी है इसलिए अगले एक साल तक इस विभाग में और भर्तियां की जाएं.
गोस्वामी ने कहा कि पुलिस बलों की कमी के कारण कानून-व्यवस्था पर असर पड़ा है. उन्होंने बताया है कि 2013 में बड़े अपराधों की संख्या 26 लाख से भी ज्यादा थी. इसमें कमी लाने की सख्त जरूरत है. आतंकवाद के कारण भी पुलिस बलों की संख्या बढ़ाने की जरूरत आन पड़ी है.
उन्होंने यह भी कहा कहा कि कंप्यूटरों-स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल के कारण पुलिस के रोल में भी बदलाव आया है. इसलिए उस तरह के पुलिसकर्मी भी चाहिए जो इन्हें समझ सकें.