दिल्ली पुलिस ने अपने शीर्ष और मध्य स्तर के अधिकारियों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया. उसके आतंकवाद निरोधी विशेष प्रकोष्ठ में नए संयुक्त आयुक्त और उपायुक्त को तैनात किया गया.
दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त बी के गुप्ता के कार्यभार संभालने के एक पखवाड़े बाद ये तबादले किए गए हैं.
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आर एस कृष्णिया विशेष प्रकोष्ठ के नए संयुक्त आयुक्त होंगे. वहीं, 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी अरूण कमपानी नए उपायुक्त होंगे.