scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: जम्मू-कश्मीर में प्लेन हाईजैक करके 20 आतंकियों को रिहा कराना चाहता है लश्कर-ए-तैयबा

जम्मू कश्मीर में 5 अगस्त को बीएसएफ की बस और 27 जुलाई को पंजाब के दीनानगर में पंजाब रोडवेज की बस के अपहरण में नाकाम होने के बाद लश्कर-ए-तैयबा अब जम्मू कश्मीर में प्लेन हाईजैक की योजना बना रहा है.

Advertisement
X
Lashkar-e-Taiba
Lashkar-e-Taiba

जम्मू कश्मीर में 5 अगस्त को बीएसएफ की बस और 27 जुलाई को पंजाब के दीनानगर में पंजाब रोडवेज की बस के अपहरण में नाकाम होने के बाद लश्कर-ए-तैयबा अब जम्मू कश्मीर में प्लेन हाईजैक की योजना बना रहा है.

Advertisement

20 आतंकियों की रिहाई चाहता है लश्कर
अहम सूत्रों ने बताया कि आतंकी प्लेन हाईजैक  करके जेल में बंद 20 आतंकियों को रिहा करना चाहते हैं. लश्कर के हैंडलर इन आतंकियों की किसी भी सूरत में रिहाई चाहते हैं.

मानव बम से हो सकता है हमला
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर सरकार से एयरपोर्ट्स के अंदर और आसपास सुरक्षा और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, लश्कर ने अपने मानव बमों से प्लेन हाईजेक करने या घाटी में एक बड़ा आतंकी हमले करने को कहा है.

हम निपटने के लिए तैयार: डिप्टी CM
जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल कुमार सिंह ने कहा, 'मेरे पास इस तरह की सूचा नहीं है, लेकिन अटकलें चल रही हैं कि वो (आतंकी ) प्लेन हाईजेक कर सकते हैं. हम इस की धमकियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement