जम्मू कश्मीर पुलिस ने तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार करने के बाद लश्कर के एक माड्यूल के भंडाफोड़ का दावा किया है. ये संदिग्ध आतंकी दक्षिणी कश्मीर में कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों और विशेष सुरक्षा प्राप्त नामी गिरामी लोगों की हत्या करने की साजिश रच रहे थे.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि लियाकत अली कछाय, अब्दुल हक खान और सज्जाद अहमद को श्रीनगर से 70 किलोमीटर दूर कद्र ए कुलगाम में संक्षिप्त गोलीबारी के बाद गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कद्र ए कुलगाम स्थित कछाय के घर पर धावा बोला था लेकिन आतंकियों ने उनपर गोलीबारी कर दी और भाग निकलने का प्रयास किया. पीछा करने के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. घर की तलाशी के दौरान नौ मिलीमीटर पिस्तौल के नौ खाली खोखे बरामद किये गये. यारीपुरा पुलिस थाने में इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने कहा कि कछाय के कब्जे से पांच पिस्तौल और गोलियां भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने कहा कि इन लोगों ने चार आईईडी, छह पिस्तौल और तीन वायरलेस सेट कुछ अज्ञात लोगों के सुपुर्द किये थे. उन लोगों को पकड़ने का अभियान जारी है.