मुंबई हमले के सात साल बाद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा अब दोबारा भारत पर हमले की साजिश रच रहा है. खुफिया एजेंसियों ने 26/11 जैसे हमले की चेतावनी दी है.
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने समुद्री सुरक्षा भी बढ़ा दी है. लश्कर की साजिश भारत के कई शहरों और हमारे सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले करने की है.इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने ताजा अलर्ट जारी किया है.
ISI कर रही आतंकियों की मदद
इंडिया टुडे टीवी को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तानी नेवी लश्कर के आतंकियों की मदद कर रही हैं. 2008 में मुंबई के हमलावर भी समुद्री रास्ते से ही भारत में दाखिल हुए थे.
ऐसे रची जा रही है साजिश
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हाल में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी आतंकी भी इन हमलों की साजिश में शामिल थे. भारत में पिछले दिनों मोहम्मद नवेद याकूब और सज्जाद समेत दूसरे आतंकी गिरफ्तार गए थे.