दिल्ली पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके से गुरुवार शाम को लश्कर-ए-तैयबा के भारत और नेपाल में सक्रिय एक प्रमुख गुर्गे को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस के आतंकवाद निरोधक शाखा के विशेष प्रकोर्ष्ठं ने आज शाम मोहम्मद उमर मदनी (50) को दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में कुतुब मीनार के निकट एक मोहल्ले से गिरफ्तार किया.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एन अग्रवाल ने कहा हमने उसे खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिलने के बाद आज शाम गिरफ्तार किया. वह भारत और नेपाल में लश्कर का एक खास गुर्गा है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस मदनी से पूछताछ कर रही है ताकि उसकी कारगुजारियों के बारे में जानकारी हासिल हो सके.