scorecardresearch
 

दुनिया भर में दहशत फैलाना चाहता है लश्कर

ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ आतंक निरोधी अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान का आतंकी संगठन लश्कर ए तयब्बा की वैश्विक महत्वकांक्षाए हैं और वह पूरी दुनिया में दहशत फैलाना चाहता है.

Advertisement
X

ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ आतंक निरोधी अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान का आतंकी संगठन लश्कर ए तयब्बा की वैश्विक महत्वकांक्षाए हैं और वह पूरी दुनिया में दहशत फैलाना चाहता है.

विदेश मंत्रालय के आतंकनिरोधी संयोजक कार्यालय के संयोजक डेनियल बेंजामिन ने कहा, ‘‘डेविड हेडली का उदाहरण बताता है कि केवल अल कायदा ही ऐसा संगठन नही है जिसकी वैश्विक महत्वकांक्षा हो.’’ बेंजामिन ने कहा, ‘‘लश्कर ने यह साफ कर दिया है कि उसका इरादा दहशत के बड़े कारनामों को अंजाम देना है जिससे अल कायदा के योजनाकार खुश हों. ’’

पाकिस्तान स्थित लश्कर के सरगानों के कहने पर हेडली ने मुंबई और अन्य जगहों पर आतंकी हमलों के संभावित ठिकानों का जायजा लिया था. वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक काटो इंस्टीट्यूट को संबोधित करते हुए बेंजामिन ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में अमेरिकी दूतावास को उड़ाने की संगठन की विफल साजिश ने इन चिंताओं को बढ़ा दिया है कि लश्कर एक वैश्विक आतंकी चुनौति बनकर उभर सकता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘लश्करै तयब्बा की ताकत और लक्ष्य मुझे चिंता में डालती है. हम क्षेत्र के सहयोगियों के साथ इस खतरनाक संगठन की चुनौती को कम करने का प्रयास कर रहे हैं.’’

Advertisement
Advertisement