भारत पर आतंकी हमले के लिए लश्कर एक और साजिश रच रहा था. इसका खुलासा अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने किया है. एफबीआई ने शिकागो में डेविड हेडली उर्फ दाउद गिलानी को गिरफ्तार किया है. उसके मुताबिक डेविड का संपर्क लश्कर के बड़े आकाओं से है. एक और आतंकी हमला हो सकता था जिसके निशाने पर था भारत था.
एफबीआई ने किया खुलासा
एफबीआई ने डेविड हेडली उर्फ दाउद गिलानी को अमेरिका के शिकागो से गिरफ्तार किया है. एफबीआई का कहना है कि यह शख्स अमेरिकी नागरिक है जिसके तार लश्कर-ए-तैयबा के कई बड़े आकाओं से जुड़े थे. एफबीआई की मानें तो लश्कर की मदद से डेविड ने इसी महीने में भारत में ज़बरदस्त आतंकवादी हमले की योजना बनायी थी. इसी साजिश को अंजाम देने के लिये डेविड शिकागो से फिलाडेल्फिया जा रहा था, जब एफबीआई ने उसे हिरासत में ले लिया.
कई सनसनीखेज खुलासे
डेविड से पूछताछ में एफ बी आई के सामने कई सनसनीखेज़ खुलासे हुए. आज तक के पास एफबीआई की क्रिमिनल कंप्लेंट की कॉपी है, जिसके मुताबिक डेविड लश्कर-ए-तैयबा के साथ लगातार संपर्क में था. लश्कर के सदस्यों के साथ नज़दीकियों के चलते डेविड एक अरसे से एफबीआई की नज़र में था. एफबीआई के पास डेविड के कोड वर्ड में लश्कर के आकाओं को लिखे ई-मेल और लश्कर के सदस्यों के साथ बातचीत के अंश है जिसमें आतंकवादी हमलों से जुड़ी बातें की गयी हैं.
भारत के मशहूर एक्टर के शहर में होना था हमला
एफबीआई के मुताबिक इस बातचीत में लश्कर का सदस्य हेडली से 'राहुल' के शहर के पास आतंकी हमले के लिए नए टार्गेट की तलाश करने के लिये कह रहा था. एफबीआई के मुताबिक हेडली ने बताया है कि राहुल भारत का कोई मशहूर एक्टर है. सवाल ये उठता है कि राहुल नाम की पहचान आखिर किससे जुड़ी है.
गुप्त बातचीत बनी पहली
एफबीआई के मुताबिक डेविड की तलाशी के बाद उसके पास से डेनमार्क के कोपनहेगन का एक मैप और टेलिफोन नंबर की एक लिस्ट मिली थी, जिसमें एक पाकिस्तानी टेलिफोन नंबर भी था. इसी के जरिए डेविड लश्कर के इन्डिविजुअल ऐ के संपर्क में था, लेकिन एफबीआई की आंखे तब धरी की धरी रह गयी जब डेविड के पास से मिले एक मेमरी स्टिक में कई जगहों के वीडियो के अलावा किंग्ज़ स्क्वेअर में जायलैंड्स पोस्टेन नाम की मैग्ज़ीन के दफ्तर और मिलिट्री बैरेक्स के ऐन्ट्री गेट के दृश्य कैद थे. हालांकि अभी डेविड और लश्कर के बीच कोडवर्ड्स में हुई बातचीत अभी भी एफबीआई के लिये पहली बनी हुई है.