scorecardresearch
 

J-K: हंदवाड़ा से पकड़ा गया लश्कर आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

आतंकी के पास से 1 AK-47 राइफल, 3 जिंदा कारतूस के साथ मैगजीन, 1 चीनी पिस्तौल 1 मैगजीन के साथ, 3 हथगोले, 1 मैगजीन पाउच, 1 मैप और 1 झोला बरामद हुआ है.

Advertisement
X
आतंकी का नाम आशिक अहमद है
आतंकी का नाम आशिक अहमद है

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा से लश्कर आतंकी आशिक अहमद को गिरफ्तार किया गया है. आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. राज्य में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में लश्कर आतंकी की गिरफ्तारी राज्य में और भी घटनाओं का अंदेशा देती है.

आतंकी के पास से 1 AK-47 राइफल, 3 जिंदा कारतूस के साथ मैगजीन, 1 चीनी पिस्तौल 1 मैगजीन के साथ, 3 हथगोले, 1 मैगजीन पाउच, 1 मैप और 1 झोला बरामद हुआ है.

इससे पहले मंगलवार को राज्य में अलग-अलग जगहों पर दो आतंकी हमले हुए. मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के हरितार तारजू में सेना ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया. आतंकी के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए.

वहीं मंगलवार दोपहर को ही कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हुए आतंकवादी हमले में एक जवान को गोली लगी, जिसमें वो घायल हो गया.

Advertisement
Advertisement