अयोध्या पर सुलह का शुक्रवार को आखिरी मौका है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने सभी पक्षों को समझौते की आखिरी कोशिश के लिए बुलाया है.
फैसले की तारीख चौबीस सितंबर मुकर्रर हो चुकी है. मगर उससे पहले कोर्ट ने सभी पक्षों को एक मौका दिया है कि वो आपस में बातचीत करके ये देखें कि क्या सुलह की कहीं कोई गुंज़ाइश बाकी है. लेकिन जिस तरह दोनों पक्ष अड़े हैं, उसमें सुलह की गुंज़ाइश कम ही दिखती है.
इस बीच सरकार ने इस मसले पर लोगों से संयम बरतने की अपील की है. सरकार ने अपील की है कि फैसला चाहे जिसके भी पक्ष में हो, वो सबको मंज़ूर होना चाहिए.