scorecardresearch
 

मुख्‍यमंत्री रेड्डी का अंतिम इंटरव्यू

वो सरकारी मशीनरी को जांचने के लिए निकले थे. खराब मौसम की भविष्यवाणी के बावजूद वो जनता के बीच जाना चाहते थे. वो निकले जरूर लेकिन लौट नहीं पाए.

Advertisement
X

Advertisement

वो सरकारी मशीनरी को जांचने के लिए निकले थे. खराब मौसम की भविष्यवाणी के बावजूद वो जनता के बीच जाना चाहते थे. वो निकले जरूर लेकिन लौट नहीं पाए.

हैदराबाद से चित्तूर जाने से पहले वाईएसआर का आखिरी इंटरव्यू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई राजशेखर रेड्डी की बुधवार को एक कल्याणकारी कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए चित्तूर जा रहे थे. चॉपर बेल 430 पर सवार होने से पहले उन्हीं के बेटे के चैनल साक्षी टीवी ने उनका इंटरव्यू किया था.

हैदराबाद का बेगमपेट हवाई अड्डा. वक्त हो रहा था सुबह के साढ़े आठ बजे. जब वाईएसआर चॉपर से चित्तूर के लिए रवाना हुए थे. इससे ठीक पहले ये इंटरव्यू लिया गया था. इंटरव्यू में आने वाले खतरों से बिल्कुल अनजान दिख रहे थे. वो रिपोर्टर को अपने कार्यक्रम के बारे में बता रहे थे.

Advertisement


रिपोर्टर- ये रचबंदा कार्यक्रम क्या है?
रेड्डी- अमूमन मैं उन्हें अपने दौरे के बारे में पहले नहीं बताता. आज ही 5 बजे सुबह मैंने उन्हें बताया कि किस गांव में जा रहा हूं. जब मैं इन गांवों में जाता हूं तो इन गांवों की समस्या जानना और लोगों से सीधे संवाद करना मेरा मकसद होता है. अगर मैं अपने दौरे के बारे में पहले ही बता दूंगा तो अधिकारी अपनी कमियां छिपाने की कोशिश करेंगे. मैं इसकी जांच करना चाहता हूं कि सरकार की सारी मशीनरी ठीक से काम कर रही है या नहीं.

रेड्डी अपनी योजना के जमीनी सच्चाई देखने को निकले थे. इसी जज्बे की वजह से वो आंध्र प्रदेश में बेहद लोकप्रिय थे. लोगों के बीच जाने का यही जज्बा था कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान की अनदेखी करते हुए वो चॉपर से सफर के लिए निकल पड़े थे.

Advertisement
Advertisement