बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम 4 बजे निगम बोध घाट पर किया जाएगा. उअंतिम यात्रा आडवाणी के पृथ्वीराज रोड के आवास से दोपहर 3 बजे शुरू होगी और निगम बोध घाट पहुंचेगी.
वैंकेया नायडू ने कहा- वो मेरी मां समान थीं
ससंदीय कार्य मंत्री वैंकेया नायडू ने कमला आडवाणी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, 'वो मेरी मां समान थीं और हम सभी को प्रोत्साहित करती थीं. एक सक्रिय सदस्य के तौर पर आडवाणी अहम मुद्दों को केंद्र तक पहुंचाते थे और उनकी पत्नी इन फैसलों में हमेशा उनके साथ खड़ी रहती थीं. पार्टी के लिए ये खबर बेहद दुखद है.'
पीएम ने किया ट्वीट
आडवाणी की पत्नी के निधन पर पीएम ने शोक जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'कमला आडवाणी के निधन की खबर सुनकर गहरे दुख में हूं. वो हमेशा एक प्रेरणादायक और मोटिवेशनल वॉलंटियर थीं. साथ ही एलके आडवाणी जी की शक्ति का स्तंभ भी थीं.'
केजरीवाल सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
कमला आडवाणी के निधन पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मेनका गांधी, राम विलास पासवान, चिराग पासवान, सुब्रमण्यम स्वामी सहित कई नेता एलके आडवाणी के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
एम्स में ली अंतिम सांस
कमला आडवाणी की बुधवार शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उन्हें बुखार और इन्फेक्शन की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था.