scorecardresearch
 

देश का मतलब सिर्फ पीएम नहीं होता, मोदीजी खुद को देश समझने की भूल न करेंः राहुल

बीजेपी सांसद ओम बिड़ला ने लोकसभा में नोटिस देकर कार्ति चिदंबरम मामले पर बहस की मांग की तो वहीं, संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने इशरत जहां मामले में हलफनामा बदलने के आरोपों में तत्कालीन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से जवाब मांगा है.

Advertisement
X

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने काले धन को लेकर लोकसभा में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी के वित्त मंत्री जेटली जी काला धन रखने वालों के लिए फेयर एंड लवली योजना लेकर आएं हैं.

जेएनयू और मेक इन इंडिया पर राहुल के सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार का 20 मिनट का भाषण सुना, इसमें कुछ गलत नहीं था. अगर किसी ने कुछ गलत किया तो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए. मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इसमें बब्बर शेर को तैयार किया गया है. जहां देखिए शेर बैठे हैं. टीवी में देखो शेर बैठे हैं. मैं पूछता हूं आपने कितने लोगों को रोजगार दिया. राहुल ने कहा कि आप (मोदी सरकार) न तो जेएनयू का कुछ कर पाओगे और न ही गरीबों की आवाज दबा पाओगे.

Advertisement

सावरकर और आरएसएस पर राहुल का हमला
राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को कांग्रेस का और सावरकर को बीजेपी सरकार का आदर्श बताते हुए कहा कि हम अहिंसा के साथ हैं और आप हिंसा के साथ. इस पर हंगामा होने के राहुल ने बीजेपी से पूछा कि क्या आपने सावरकर को उठाकर फेंक दिया है? क्या उनके विचारों को नहीं मानते? राहुल ने कहा कि देश के लिए मोदी सरकार कुछ नहीं कर पा रही. सिर्फ आरएसएस के विचारों के लिए काम कर रही है.

पीएम मोदी पर उठाए कई सवाल
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि जब पटियाला हाउस कोर्ट कैंपस में कन्हैया की पेशी के दौरान हमला हुआ तब कुछ क्यों नहीं बोले? प्रोफेसरों, छात्रों और पत्रकारों पर हमला हुआ तो आप चुप क्यों रहे? क्या आपकी विचारधारा आपको यही सिखाती है? आप दूसरों की बात या उनके विचार सुनना क्यों पसंद नहीं करते?

 

 

देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और इशरत जहां मामले में बुधवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत अन्य दल ने सरकार को इशरत जहां, रोहित वेमुला और जेएनयू मामले में घेरने की कोशिश की और लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ भी नारेबाजी की.

Advertisement

राज्यसभा में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का मुद्दा सत्र शुरू होते ही हावी रहा. AIADMK सदस्यों ने कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी जिसके बाद सदन को पहले 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया. दोबारा कार्यवाही शुरू पर हंगामा जारी रहा जिसके बाद सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार चिदंबरम के मामले में चर्चा के लिए तैयार है. एक बार फिर सत्र शुरू हुआ तो चिदंबरम के बेटे के मामले में हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. दोपहर दो बजे राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई.

इशरत मामले में वेंकैया नायडू ने उठाया सवाल
बीजेपी सांसद ओम बिड़ला ने लोकसभा में नोटिस देकर कार्ति चिदंबरम मामले पर बहस की मांग की तो वहीं, संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने इशरत जहां मामले में हलफनामा बदलने के आरोपों में तत्कालीन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा, 'मनमोहन सिंह और पी. चिदंबरम को आगे आकर जवाब देना चाहिए कि हलफनामा क्यों बदला गया और उन्हें किस आधार पर शहीद कहा था.'

बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने राज्यसभा में इशरत जहां मामले को उठाते हुए 'कॉलिंग अटेंशन नोटिस' दिया है.

Advertisement

वहीं, कांग्रेस ने भी इशरत जहां मुद्दे में बीजेपी को घेरने की प्लानिंग की है. कांग्रेस संसद में बीजेपी से RVS मणि के बारे में सवाल उठाएगी, जिन्होंने कहा था कि वाजपेयी सरकार ने पार्लियामेंट अटैक प्लान किया था.

Advertisement
Advertisement