संसद के मानसून सत्र में गुरुवार के दिन की शुरुआत जहां हंमाके के साथ हुई, वहीं दोपहर बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और प्रधानमंत्री दोनों को घेरा. राहुल ने कहा कि वह पीएम मोदी को उनका महंगाई पर किया गया वादा याद दिलाने चाहते हैं. राहुल के आरोपों का जवाब दिया वित्त मंत्री अरुण जेटली ने. जेटली ने कहा कि महंगाई पर मोदी सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने दाल की कालाबाजारी रोकी है. इस साल दाल की पैदावार बेहतर होने की उम्मीद है.
राहुल गांधी ने कहा, 'मैं बस प्रधानमंत्री को उनका वादा याद दिलाना चाहता हूं. लगता है वह देश से जनता से महंगाई को लेकर किया गया अपना वादा भूल गए हैं.'
लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण-
- पीएम को उनके वादे याद दिलाना चाहता हूं
- पीएम ने महंगाई रोकने का वादा किया था
- एनडीए के जश्न में महंगाई की बात नहीं हुई
- महंगाई पर अपने वादे भूल गए पीएम मोदी
- 2014 की तुलना में टमाटर के दाम 300 फीसदी बढ़े
- महंगाई के बारे में झूठे वादे नहीं किए जा सकते
- अरहर दाल 75 से 180 रुपये प्रति किलो की हुई
- पीएम मोदी ने खुद को चौकीदार बनाने की बात कही थी
- दाल की चोरी हो रही है, चौकीदार चुप है
- हमारे समय में एमएसपी और बाजार भाव में 30 रुपये का फर्क था, अब यह अंतर बहुत ज्यादा 130 रुपये का हो गया है
- अरहर मोदी, अरहर मोदी, अरहर मोदी
- बड़े-बड़े उद्योगपतियों को पैसा दिया लेकिन किसानों को कितना दिया?
- आप जो वादे करना चाहते हैं करिए, प्रेस कांफ्रेंस करिए, इस सदन को वो तारीख दे दीजिए, जब मार्केट में दाल और टमाटर के दाम कम हो जाएंगे
- आप जो वादे करना चाहते हैं करिए, प्रेस कांफ्रेंस करिए, इस सदन को वो तारीख दे दीजिए, जब मार्केट में दाल और टमाटर के दाम कम हो जाएंगे
लोकसभा की कार्यवाही चार बार स्थगित
इससे पहले राज्यसभा में कार्यवाही की शुरुआत में ही दलित अत्याचार का मुद्दा उठा, जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. उधर, लोकसभा की शुरुआत भी शोरगुल के साथ हुई. विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्रवाई को चौथी बार 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
इससे पहले राज्यसभा में भी दलितों के मुद्दे पर हंगामे के बाद कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई. ऊपरी सदन में इसके साथ ही आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर भी विरोध दर्ज किया. सपा और तृणमूल ने आधार को अनिवार्य नहीं बनाने की मांग की. जिसके बाद कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी उनका समर्थन किया.
सरकारी लाभ के लिए आधार कार्ड जरूरी क्यों?
दोपहर 12 बजे के बाद कार्यवाही फिर शुरू हुई तो विपक्ष सरकारी लाभ और योजनाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर हमलावर हो गया. हंगामा हुआ तो सदन की कार्यवाही दोबारा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
बढ़ती कीमतों पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद के. करुणाकरन ने लोकसभा में नोटिस दिया है. हालांकि यह भी माना जा रहा है कि वह स्पीकर से इस बात का अनुरोध कर सकते हैं कि पार्टी की ओर से उनकी जगह राहुल गांधी सदन में बोलें.
आधार कार्ड के मुद्दे पर भी चर्चा के लिए नोटिस
वहीं, तृणमूल, समाजवादी पार्टी और बीजेडी ने राज्यसभा में रूल 267 के तहत नोटिस देकर सभी काम सस्पेंड करने और आधार कार्ड के बिना लोगों को जरूरी फायदे न दिए जाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए अपील की है.
एंटनी ने जारी किया नोटिस
कांग्रेस नेता ए.के. एंटनी ने कार्यकर्ताओं और सांसदों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि पार्टी लाइन से इतर किसी तरह के बयान जारी न करें. अगर कोई नेता ऐसा करता है तो उस पर कार्रवाई हो सकती है.