scorecardresearch
 

पठानकोट: 6ठे आतंकी के मारे जाने की खबर, यूनाइटेड जिहाद काउंसिल ने ली जिम्मेदारी

यूनाइटेड जिहाद काउंसिल ने पठानकोट हमले की जिम्मेदारी ली है. संगठन ने दावा किया है कि उसने कश्मीर के हाईवे स्क्वॉयड के आतंकियों के जरिए एयरबेस पर हमला किया.

Advertisement
X

Advertisement

पंजाब के पठानकोट में एयरबेस पर आतंकी हमले में 61 घंटे से सुरक्षा बलों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है. 5वें आतंकी के मारे जाने की पुष्टि‍ हो गई है, जबकि छठे आतंकी के भी मारे जाने की खबर है. सूत्र बताते हैं कि सोमवार रात को पूरा ऑपरेशन खत्म हो सकता है.

इस बीच यूनाइटेड जिहाद काउंसिल ने पठानकोट हमले की जिम्मेदारी ली है. संगठन ने दावा किया है कि उसने कश्मीर के हाईवे स्क्वॉयड के आतंकियों के जरिए एयरबेस पर हमला किया. इससे पहले सोमवार सुबह एयरबेस के अंदर क्विक रिएक्शन टीम (QRT) को भेजा गया.

दोपहर करीब बारह बजे एयरबेस पर एयरफोर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. NSG के आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक पूरी तरह एयरबेस से आतंकियों के खात्मे की पुष्टि नहीं हो जाती.

Advertisement

ब्रिगेडियर बेवली ने कहा कि बीते 57 घंटे से ऑपरेशन लगातार जारी है. फिलहाल एनकाउंटर खत्म होने के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. जैसे ही एयरबेस से सभी आतंकियों के खात्मे की पुष्टि होगी तो उसकी सूचना दी जाएगी. उन्होंने ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए जवानों को नमन किया.

PM मोदी ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट स्थित वायु सेना स्टेशन में घुसे आतंकवादियों को निकालने के अभियान और अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की घटनाओं पर सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने पठानकोट में जारी ऑपरेशन और रविवार को अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी.

वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी बैठक में मौजूद थे. दोनों सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति के सदस्य हैं. कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा से लौटने पर मोदी ने रविवार रात शीर्ष अधिकारियों के साथ ऐसी ही एक बैठक की थी, जिसमें डोभाल और विदेश सचिव एस. जयशंकर मौजूद थे.

हेलीकॉप्टर के जरिए रखी जा रही है नजर
सेना के अधिकारियों के मुताबिक, एयरबेस पर ऑपरेशन जारी है. सुबह एयरबेस के अंदर रुक-रुककर गोलीबारी हो रही थी. सेना की नई टुकड़ी को अंदर भेजा गया. साथ ही हेलीकॉप्टर के जरिए भी पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है. एयरबेस में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक सोमवार को भी धमाके की आवाज सुनाई दी. बताया गया कि यह आतंकियों के छुपे होने की जगह पर सेना के जवानों द्वारा किया गया ब्लास्ट था.

Advertisement

दूसरे दिन भी एयरबेस में हुआ था ब्लास्ट
इसके पहले, शनिवार रातभर शांति के बाद रविवार दोपहर करीब सवा बारह बजे एयरबेस में फायरिंग शुरू हो गई थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान निष्क्रिय करते वक्त एक बम फट गया था, जिसमें सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए. सुरक्षा बलों ने दोबारा ऑपरेशन शुरू किया.

गृह सचिव ने कहा- जारी है ऑपरेशन
गृह सचिव राजीव महर्ष‍ि ने रविवार को बताया  था कि दो आतंकी एयरबेस में मौजूद हैं और ऑपरेशन जारी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ऑपरेशन खत्म होगा. गृह सचिव के मुताबिक, अब तक 7 जवान शहीद हो चुके हैं. जबकि 16 घायल बताए जा रहे हैं.

पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन के एओसी जेएस धमून ने बताया कि एयरबेस पर ऑपरेशन अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन रातभर जारी रहा था. हालांकि धमून ने यह बताने से इनकार कर दिया कि अंदर कितने आतंकी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.

NSG कमांडो लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन शहीद
पठानकोट में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवानों में एनएसजी कमांडो लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन कुमार भी हैं. उनकी मौत बम निष्क्रिय करते समय हुई. इसकी जानकारी मिलते ही उनके परिवार में मातम पसर गया. शहीद निरंजन का पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया गया है जहां सोमवार को उनका अंतिम संस्कार होगा. शहीद जवानों में संजीव कुमार, जगदीश चंद, मोहित चंद, फतेह सिंह, कुलवंत सिंह, गुरसेवक सिंह शामिल हैं.

Advertisement

पहले दिन 4 आतंकी ढेर हुए थे
आतंकियों से शनिवार तड़के शुरू हुई मुठभेड़ में पहले दिन चार आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई. एयरबेस और आसपास के 14 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन जारी है.

आतंकियों ने पाकिस्तान किए थे फोन
खुफिया एजेंसियों को पठानकोट हमले के आतंकियों के फोन कॉल डिटेल मिले हैं. इसके मुताबिक, शुक्रवार-शनिवार की रात डेढ़ से पौने दो बजे के बीच आतंकियों ने पाकिस्तान में चार फोन कॉल किए थे. खुफिया एजेंसियों ने ये फोन कॉल ट्रेस किए हैं.

30 दिसंबर को घुसे थे भारत में
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी 30 दिसंबर को गुरदासपुर से लगी सीमा से भारत में घुसे थे. सभी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बताए जाते हैं. बताया जाता है कि आतंकियों को बहावलपुर में ट्रेनिंग मिली और इनके हैंडलर का नाम मोहम्मद अशफाक और हाजी अब्दुल है. सभी 6 आतंकियों को वायुसेना के विमान उड़ाने का टास्क दिया गया था. आशंका जताई जा रही है कि आतंकी दो ग्रुप में बंटकर हमले के लिए निकले हैं. लिहाजा, अलग-अलग इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.

आधुनिक हथियारों से लैस थे आतंकी
खबरों के मुताबिक आतंकी एके-47, हैण्ड ग्रेनेड, जीपीएस सिस्टम समेत भारी गोला बारूद से लैश थे, लेकिन मुस्तैद सुरक्षा बलों ने उनके हमले को नाकाम कर दिया. आतंकवादी शनिवार तड़के 3 बजे लैंड क्रूजर और पजेरो गाड़ी से पठानकोट एयरबेस पहुंचे थे. आतंकियों की पाकिस्तान के बहावलपुर में 6 महीने तक ट्रेनिंग हुई और वे अल रहमान ट्रस्ट से जुड़े हैं.

Advertisement

इस घटनाक्रम से जुड़े तथ्य

खबरें

1- पठानकोट: चार आतंकी ढेर, एयरबेस के 14 किलोमीटर के इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
2- पठानकोट एयरबेस पर हमलाः भारत-PAK रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा?
3- एयरफोर्स का आतंकियों की संख्या बताने से इनकार
4- पठानकोट टेरर कॉलः आतंकी ने PAK में बैठी मां से फोन पर कहा- फिदायीन मिशन पर हूं
5- आतंकी हमले के बाद पठानकोट-जम्मू राजमार्ग बंद, कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी
6- PAK के बहावलपुर से आए थे आतंकी, गुरदासपुर SP के हाथ से निकले

वीडियो
1- पठानकोट हमला: एयरफोर्स ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
2- पठानकोट हमलाः शहीद कमांडो गुरसेवक को सैन्य सम्मान
3- पठानकोट हमलाः पंचतत्व में विलीन हुए शहीद गुरसेवक
4- पठानकोट हमलाः आतंकियों ने फिर शुरू की गोलीबारी

गैलरी
1- पठानकोट में हुए आतंकी हमले की EXCLUSIVE तस्वीरें
2- तस्वीरें: 26/11 के बाद सबसे बड़ा ऑपरेशन

Advertisement
Advertisement