सोमवार को दिल्ली में जाट आरक्षण संघर्ष समिति और पुलिस के बीच जमकर हंगामा हुआ. अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी कोशिश की. सभी लोग कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर की ओर बढ़ रहे थे.
दरअसल, सोमवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने एक सभा बुलाई थी. इन्होंने केंद्र सरकार के सामने जाटों को ओबीसी कोटे में शामिल करने और आरक्षण देने की मांग की. शाम के 5 बजने के साथ ही इन्होंने सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ की ओर कूच करना शुरु कर दिया.
इसके बाद पुलिस को इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठी चार्ज भी करना पड़ा. आखिरकार दिल्ली गेट पर जाट संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया.